कोलकाता। अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में टीएमसी 250 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा ने 200 पार का नारा दिया है। अभिषेक ने भाजपा के नारे पर पलटवार किया है। बंगाल में निधानसभा की कुल 294 सीटें हैं। पिछली बार टीएमसी ने करीब 200 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
तृणमूल के सेकेंड इन कमांड माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना की एक सभा में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में टीएमसी 250 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने अमित शाह की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 5 फुट 2 इंच की सिंगल इंजन को रोकने के लिए भाजपा को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत अपने 500 नेताओं को बंगाल में उतारना पड़ा है। भाजपा नेताओं को डेरा डालना पड़ रहा है। इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि भाजपा बंगाल को कैसे संभालेंगे।
उन्होंने राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को गुंडा व अमित शाह, जेपी नड्डा समेत सभी भाजपा नेताओं को महिषासुर व बाहरी बताते हुए कहा कि इन बाहरी लोगों के गुटखा के थूक से बंगाल के लोहे में जंग नहीं पकड़ेगी। अभिषेक का दावा है कि टीएमसी इस बार विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतेगी। उन्होंने शुभेंदु अधिकारी व राजीव बनर्जी समेत तृणमूल छोड़ कर भाजपा में जाने वाले सभी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी जमानत जप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने दिया नारा- हरे कृष्ण हरे-हरे, तृणमूल घरे-घरे(Opens in a new browser tab)
उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर अमित शाह मतुआ संप्रदाय के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में मतुआ संप्रदाय को नागरिकता केवल ममता बनर्जी ही दे सकती हैं। उन्होंने लोगों से ममता बनर्जी को वोट देकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहां कि इस बार का चुनाव बंगाल की मिट्टी से बाहरी लोगों को भगाने का चुनाव है। उन्होंने प्रधानमंत्री को चैलेंज करते हुए कहा कि पहले गुजरात को सोनार गुजरात बनाइए, उसके बाद बंगाल को सोनार बांग्ला बनाइएगा।
टीएमसी सांसद दिव्येंदु अधिकारी दे सकते हैं इस्तीफा
उधर दिल्ली में मौजूद विक्षुब्ध तृणमूल सांसद दिव्येंदु अधिकारी के भी पार्टी से इस्तीफा देने की दिन भर चर्चा रही। उनके सांसद पद से भी इस्तीफा देने की चर्चा है। दूसरी ओर दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह मेरे मित्र रहे हैं। भाजपा में शामिल होने में कोई बुराई नहीं है।
यह भी पढ़ेंः कल्पना कीजिए उस दिन की, जब विधायिकाएं परिजनों से भर जाएंगी (Opens in a new browser tab)