आसमान से बरसी आग की लहर ने ली बिहार में 44 जानें

0
163
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमाारः फाइल फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमाारः फाइल फोटो

मुख्य कीमंत्री नीतीश कुमार ने परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की

पटना। आसमान से बरसी आग की लहर ने ली बिहार में 44 जानें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। बिहार के औरंगाबाद में 32 और नवादा में 12 लोगों की भीषण गर्मी और लू लगने से मौत होने की सूचना है। औरंगाबाद, गया और नवादा में भीषण गर्मी एवं लू से हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद, गया और नवादा में भीषण गर्मी एवं लू से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वो आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरे बिहार में इस भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनज़र जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इससे प्रभावित लोगों के लिए शीघ्र हरसंभव चिकित्सीय सहायता की व्यवस्था करने के  निर्देश दिए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है।

- Advertisement -

बढ़ते तापमान के मद्देनजर बिहार के स्कूल तुरंत प्रभाव से बंद कर दिये गये हैं। डाक्टरों की सलाह है कि पारा कम होने तक बिना जरूरत बाहर न निकलें। निकलना पड़े तो पानी पीकर निकलें। तली-भुनी या बाजार की चीजें खाने से बचें। तरबूज, कंकड़ी, खीरा जैसे प्रचुर जल वाले फल कायें।

यह भी पढ़ेंः

बिहार में बुजुर्गों का अब बढ़ेगा सम्मान, उनकी जरुरतें भी पूरी होंगी

BJP और JDU की युगलबंदी बरकरार रहेगी, दोस्ती में दरार नहीं

RJD में इतना सन्नाटा क्यों पसरा है भाई, जंग में जीत-हार लगी रहती है

मुद्रा योजना की बड़ी सफलता, 3.21 लाख करोड़ रुपये लोन बंटे

बिहार में 8000 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति जून 2020 के पूर्व

सादा या हल्के रंग के पूरी बांह के कपड़े पहलें। काले रंग का कपड़ा कतई न पहनें। सूत्री वस्त्र की सलाह दी जाती है। पैदल निकलें तो छाता लेना न भूलें। गमछा लेना बड़े काम का होगा। नाक-मुंह बांध-ढक कर ही निकलें।

- Advertisement -