काश, मोतीहारी में MDM नहीं खाते, तो नहीं पड़ते 40 बच्चे बीमार

0
373

मोतिहारी। घोड़ासहन के एक विद्यालय में एमडीएम खाने से 40 बच्चे बीमार हो गए हैं। इनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है। वहीं गम्भीर स्थिति को देखते हुए करीब 7 बच्चों को मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। मामला प्रखंड क्षेत्र के पुरनहिया कोठी अवस्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है।

बीमार छात्रों में धीरज कुमार, पवन कुमार, रजनी कुमारी, अंशु कुमारी, सन्नी कुमार, साहिल कुमार, राजन कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि एमडीएम खाने में एक बच्चे की थाली में छिपकिली का पूंछ दिखाई दी थी। उसके बाद रसोइया ने उक्त थाली के भोजन को फेंकवा कर बच्चे को दूसरा भोजन दे दिया। वहीं प्रधान शिक्षक रामचन्द्र बैठा द्वारा बम-बम बोलवा कार बच्चों को घर भेज दिया गया।

- Advertisement -

घर पहुंचने के बाद बच्चों ने सिर दर्ज व पेट दर्ज दर्द की शिकायत अपने अभिभावक से की। उसके बाद आनन-फानन में बच्चों को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां बच्चों को भर्ती कराया गया है। बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. राम नरेश प्रसाद ने बताया कि दो बच्चों को उल्टियां आ रही थीं। उसे बेहतर इलाज के लिए मोतीहारी भेज दिया गया है। वहीं अन्य बच्चे ठीक हैं।

यह भी पढ़ेंः BIHAR : सियासी खीर बन रही या पक रही है खिचड़ी

- Advertisement -