बिहार के 11 जिलों में पथों के जीर्णोद्धार के लिए 265 करोड़़: नन्द किशोर

0
100
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
  • पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति की 17 योजनाओं पर मुहर
  • बनेंगे चार उच्चस्तरीय आरसीसी पुल, ससमय पूरी होंगी योजनाएं
  • दरभंगा शहर की दो योजनाओं के लिए 09.98 करोड़ रुपये मिले
  • लखीसराय की दो योजनाओं के लिए 33.67 करोड़ रुपये आवंटित
  • बांका जिले की चार योजनाओं के लिए 23.40 करोड़ रुपये मंजूर
  • पश्चिमी चंपारण की दो योजनाओं के लिए 115.30 करोड़ रुपये
  • मुजफ्फरपुर के लिए 7.97, छपरा के लिए 14.13 करोड़ आवंटित
  • सहरसा के लिए 09.87 करोड़, पूर्णियां के लिए 7.35 करोड़ रुपये
  • मुंगेर को 33.78, मधेपुरा को 6.60, भागलपुर के लिए 3.84 करोड़

पटना बिहार के 11 जिलों में पथों के जीर्णोद्धार के लिए 265 करोड़़ रुपये मंजूर किये गये हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 11 जिलों में सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 265 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 76 किमी पथांश लम्बाई में सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य होगा। चार उच्चस्तरीय आरसीसी पुल भी बनाये जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः बिहार के सारण में माब लिंचिंग, 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या

- Advertisement -

जिन जिलों की योजनाओं को स्वीकृति मिली है, उनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, छपरा, लखीसराय, सहरसा, पूर्णियाँ, पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, मधेपुरा, बांका और भागलपुर शामिल हैं। श्री यादव ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि विभागीय निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बिड पर निर्णय करते हुए सडकों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पथ निर्माण से संबंधित कुल 17 योजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इनमें दरभंगा शहर की दो योजनाओं के लिए 09.98 करोड़, लखीसराय की दो योजना के लिए 33.67 करोड़, बांका जिले की चार योजना के लिए 23.40 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने 181 करोड़ बाढ़ पीड़ितों के बैंक खातों में डाले 

स्वीकृत योजनाओं एवं राशि की विस्तार से जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि दरभंगा शहर में अललपट्टी से रहमगंज और गंगासागर पोखर वाया मारवाड़ी काॅलेज पथ के लिए 05.08 करोड़, दरभंगा-कमतौल-बसैठा-मधवापुर और कमतौल-जोगियारा रोड में आरसीसी ड्रेन के लिए 04.90 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में सिकन्दरपुर चैक से लक्ष्मी चैक एवं करबला से सिकन्दरपुर स्टेडियम पथ के लिए 07.97 करोड़, छपरा में चैनवा-चैनपुर रोड के लिए 14.13 करोड़, लखीसराय में तरहारी से ठेकरी पथ (हलसी स्टेट हाइवे-08) के लिए 11.95 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।

यह भी पढ़ेंः बेतिया में कांग्रेस के नेता  फखरुद्दीन खां की गोली मार कर हत्या

इसी जिले में बड़हिया से नथनपुर रोड के लिए 21.71 करोड़, सहरसा में बालथी-मुशरनिया रोड को सिंगल से मिडल करने के लिए 09.87 करोड़, पूर्णियाँ में गुलाबबाग-हंसदा पट्टी (पीरबाबा स्थान) से फोर लेन वाया इंडियन पब्लिक स्कूल के लिए 07.35 करोड़, पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया में रूपबलिया से भनगाहा (भारत-नेपाल रोड प्रोजेक्ट) के लिए 111.20 करोड़, इसी जिले में तीन लालटेन चौक से छावनी चैक भाया उत्तरबारी पोखरा, बेतिया-किल्वी रोड के लिए 04.10 करोड़, मुंगेर जिले में फुलका से बसौनी पथ के लिए 33.78 करोड़, मधेपुरा में नेशनल हाइवे-107 के बायें हिस्से में मुरलीगंज बाइपास तक विकास कार्य के लिए 06.60 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः बिहार के नवादा में ठनका ने ली 7 बच्चों समेत 8 की जान, नीतीश दुखी

बांका जिले में पाण्डेय डीह-लहवान रोड में आरसीसी पुल के लिए 05.79 करोड़, शम्भूगंज-असरगंज रोड में इसी प्रकार के पुल के लिए 04.46 करोड़, इसी रोड में एक अन्य आरसीसी पुल के लिए 03.45 करोड़ के साथ ही शम्भूगंज-असरगंज के बीच कोई सवा आठ किमी पथांश लम्बाई में सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 09.68 करोड़ और भागलपुर जिले के धोरैया-इंगलिष मोड़-पुनसिया रोड वाया जठोरमठ में करपीचक पुरानी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के लिए 03.84 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः पाती ना कवनो सनेस, कहां हेरा गइली मलिकाइन!

श्री यादव ने बताया कि स्वीकृत योजनाओं को 7 से 24 माह के भीतर पूरा कर लिया जाना है। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का आदेष संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन एवं पारदर्षिता को बढ़ावा देने के उद्देष्य से निविदा समिति के सभी निर्णय को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

यह भी पढ़ेंः बिहार में पथ निर्माण की 11 योजनाओं के लिए 323.66 करोड़ मंजूर

- Advertisement -