मैथिली फिल्म लव यू दुल्हिन का प्रदर्शन जल्द ही होने वाला है

0
295
अभिनेत्री ईनूश्री
अभिनेत्री ईनूश्री

पटना। मैथिली फिल्म लव यू दुल्हिन का प्रदर्शन जल्द ही होने वाला है। इस फिल्म के निर्माता हैं रजनीकांत पाठक व विष्णु पाठक। इस फिल्म की नायिका है ईनुश्री। श्री राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनकर तैयार है।

जमशेदपुर ( झारखंड) में पली-बढ़ी ईनुश्री ने उड़ीसा में भुवनेश्वर के आईटीटीईआर से इंजीनयरिंग की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनेत्री बनी ईनुश्री ने भोजपुरी सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

- Advertisement -
अभिनेत्री ईनूश्री
अभिनेत्री ईनूश्री

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ विगत चार साल तक थियेटर में भी महारत हासिल की है। इसके अलावा अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर से एक्टिंग की बारीकियाँ सीखी हैं। बचपन से ही अभिनय में रुचि होने की वजह से स्कूल एवं कॉलेज में होने वाले फंक्शन व प्रतिस्पर्धा में वे हमेशा अव्वल आती रही हैं। वह प्रथम श्रेणी का पुरस्कार के साथ-साथ मेडल भी हासिल करती रही हैं।

उन्हें थियेटर के सीनियर कलाकारों से फ़िल्म जगत में करियर बनाने की प्रेरणा मिली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को वे अपना आदर्श मानती हैं। उनकी भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी,  होगी प्यार की जीत, त्रिदेव रिलीज हो चुकी हैं। उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म में दहशत, जंग सियासत के, हर हर महादेव, तुम्हारे प्यार की कसम, कहानी किस्मत की, राधे रंगीला तथा मैथिली फिल्म लव यू दुल्हिन हैं।

अभिनेत्री ईनूश्री
अभिनेत्री ईनूश्री

यह भी पढ़ेंः अभिनेत्री शिविका दीवान को भाने लगी हैं भोजपुरी फिल्में

यह भी पढ़ेंः जन्मदिन पर विशेषः संभावनाओं से भरपूर अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 65 साल की हुईं

यह भी पढ़ेंः विंटेज ब्यूटी के नाम से मशहूर हो गयी थीं शकीला 

यह भी पढ़ेंः गांधी जी ने पत्रकार के रूप में भी कुछ अलग प्रयोग किये

यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी के धुर विरोधी सी आर दास कैसे उनके मुरीद बन गये

यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी ने हर कालखंड में तानाशाही को चुनौती दी

यह भी पढ़ेंः तेरह वर्ष की उम्र में हुआ था गांधी जी और कस्तूरबा का विवाह

यह भी पढ़ेंः महात्मा गांधी के जितने प्रशंसक हैं, उससे कम आलोचक भी नहीं

यह भी पढ़ेंः बिहार में भाजपा और जदयू के बीच बढ़ती ही जा रही हैं दूरियां

- Advertisement -