राजनीति में आसान नहीं है ए.के. राय बनना। दो दिनों पहले कामरेड एके राय का निधन हो गया। तकरीबन साढ़े आठ दशक के जीवन में वे तीन बार सांसद व तीन बार विधायक रहे। दादा के नाम से कोयलांचल में मशहूर एके राय ने राजनीति में एक ऐसी लकीर खींची है, जिसे पार कर पाना सामान्य बात नहीं होगी। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर ने बेबाक टिप्पणी की है। यह टिप्पणी उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट की हैः
1977 में जब लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई, उस समय ए.के. राय हजारीबाग जेल में थे। जेपी आंदोलन की पृष्ठभूमि में इमरजेंसी का दौर जारी था। वे बिहार विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। जेपी ने प्रतिपक्षी विधायकों से ऐसा करने को कहा था।
यह भी पढ़ेंः भाजपा को काबू में रखने की कला कोई नीतीश कुमार से सीखे
जनता पार्टी ने धनबाद छोड़ कर बाकी सारी सीटों पर चुनाव लड़ा। पर, धनबाद ए.के. राय के लिए छोड़ दिया था। राय साहब पहले सी.पी.एम. से जुड़े थे। पर बाद में माकपा से निकले कुछ अन्य प्रमुख नेताओं के साथ राय साहब ने मार्क्सवादी समन्वय समिति बनाई थी।
यह भी पढ़ेंः BJP और JDU के रिश्तों में खटास के बीज पड़ चुके हैं
जार्ज फर्नांडिस के बाद राय साहब दूसरे नेता थे, जो बिहार से जब लोक सभा के लिए चुने गए, तब वे जेल में ही थे। इनके लिए दलीय नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों ने चुनाव प्रचार किया। इमरजेंसी की पृष्ठभूमि में हुए चुनाव में माहौल ही कुछ ऐसा था। जनता पार्टी ने उन्हें टिकट आफर किया था, पर उन्हें किसी अन्य दल का टिकट स्वीकार नहीं था। फिर जय प्रकाश नारायण के हस्तक्षेप से वे जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार बने।
यह भी पढ़ेंः All Is Not Well In Bihar NDA, नीतीश करा रहे RSS की जांच
राय साहब तीन बार विधायक और तीन बार सांसद रहे। पर न तो उन्होंने अपना परिवार खड़ा किया और न ही कोई संपत्ति बनाई। खुद इंजीनियर थे। पर मजदूरों के कल्याण-अधिकार के लिए संघर्ष में अपना पूरा जीवन होम कर दिया। अंतिम दिनों में वे एक साथी के साथ धनबाद में रह रहे थे।
यह भी पढ़ेंः गृह विभाग ने ADG से पूछा, किसके कहने पर करायी RSS की जांच
उन्होंने कलकत्ता इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई की थी। उन्होंने धनबाद जिले के सिंदरी के पीडीआईएल में नौकरी शुरू की थी। पर ठेका मजदूरों के हक के लिए संघर्ष करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। मुझसे कोई पूछे कि इस गरीब देश का नेता कैसा होना चाहिए,तो मैं कुछ अन्य थोड़े से नेताओं के नाम के साथ ए.के. राय का भी नाम लूंगा।
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर व धारा 370 पर भाजपा से कितनी निभेगी नीतीश की
1972 में जब वे बिहार विधान सभा के सदस्य थे तो मैं उनके पटना स्थित सरकारी निवास यानी एम.एल.ए. फ्लैट जाकर उनके साथ कभी-कभी भूंजा खाता था और बातें करता था। पूरी तरह वे ‘डि-क्लास’ थे। बातचीत और पहनावे से कहीं से भी यह नहीं लगता था कि वे इंजीनियर रह चुके हैं। ईमानदारी, कर्मठता और हिम्मत के कारण जीवन काल में भी उनका लोगों में ऐसा सम्मान था, वैसा कम ही नेताओं को नसीब होता है।
यह भी पढ़ेंः RJD किनारे रह कर भी बिहार में किंग मेकर की भूमिका निभाता रहेगा
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के दोनों हाथ में लड्डू, इधर रहें या उधर जाएं
यह भी पढ़ेंः लोकतांत्रिक इतिहास का काला पन्ना है आपातकाल