सीतामढ़ी में गैंगस्‍टर संतोष झा की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या

0
216
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी स्थित सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे गैंगस्‍टर संतोष झा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद संतोष को तत्‍काल इलाज के लिए सदर अस्‍पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी। गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि इंजीनियर मुकेश कुमार व ब्रजेश कुमार की हत्या के मामले गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक सहित 10 अभियुक्तों को अदालत ने दोषी करार दिया था। संतोष झा गिरोह ने रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं को दिनदहाड़े एके- 56 से भून दिया था।
इसमें कंपनी के अभिंयता मुकेश कुमार तथा ब्रजेश कुमार की मौत हो गयी थी। इस घटना ने बिहार के पुलिस महकमा को हिला कर रख दिया था। इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हुई और अंतत: पुलिस तथा एसटीएफ की टीम ने पूरे गैंग को दबोच लिया था। तभी से संतोष सीतामढ़ी जेल में बंद था। आज उसे पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था।
- Advertisement -