- सुधांशु शेखर
इस लॉक डाउन के चंगुल से
कब निकलेगा समाधान प्रिये !
- Advertisement -
तुम लॉक डाउन की बढ़ती डेट
मैं वस्तु का घटता दाम प्रिये !
तुम ग्रीन जोन की मल्लिका हो
मैं रेड जोन का इंसान प्रिये !
तुम 9 बजे की रामायण
मैं 8 बजे का शक्तिमान प्रिये !
कब होगा अपना मेल जोल
यही दिल पूछे हर बार प्रिये !
कुछ दिन रहना घर के अंदर
तभी अपना होगा काम प्रिये !
इस लॉक डाउन के चंगुल से
तभी मिलेगा समाधान प्रिये
- Advertisement -