- पांच जवानों को डेढ़-डेढ़ लाख, दो को एक-एक लाख और एक जवान को 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी
- लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र में 2013 में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए थे CRPF जवान
रांची। उग्रवादी हिंसा में जख्मी CRPF के 8 जवानों को मिलेगी अनुग्रह अनुदान की राशि। उग्रवादी हिंसा में वर्ष 2013 में ये घायल हुए थे। CM हेमंत सोरेन ने इसकी मंजूरी दे दी है। CM हेमंत सोरेन ने उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 8 जवानों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कर्तव्य के दौरान घायल हुए पांच जवानों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए, दो जवान को एक-एक लाख रुपए और एक जवान को पचास हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
ज्ञात हो कि वर्ष 2013 में लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों के साथ सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ हो गई थी। इनमें आठ जवानों को अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित अनुग्रह अनुदान समिति की बैठक में लिया गया था, जिसे मुख्यमंत्री ने भी अनुमोदित कर दिया है।
उग्रवादियों के खिलाफ हिंसा में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अरुण कुमार शर्मा, गोविंद चंद्र गिरि, चंद्रकांत सिंह, तारिक अहमद भट्ट और प्रीतम (प्रियतम कुमार) को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए बतौर अनुग्रह अनुदान मिलेगा। वहीं संजय वानखेड़े तथा नरेश कुमार को एक-एक लाख रुपए एवं विश्वनाथ भदौरिया को 50 हजार रुपए की राशि मिलेगी।
सरेंडर करनेवाले 14 उग्रवादियों को मिलेगी पुनर्वास अनुदान की राशि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के सरेंडर करनेवाले भाकपा माओवादी के 12 और झारखंड जनमुक्ति परिषद तथा जेजेएमपी के एक उग्रवादी को राज्य सरकार के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास अनुदान की राशि देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इनमें दो उग्रवादियों को 4-4 लाख रुपए, 11 उग्रवादियों को 2-2 लाख रुपए और एक उग्रवादी को 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि का भुगतान पुनर्वास अनुदान के रुप में किया जाएगा।
दो उग्रवादियों को मिलेंगे चार-चार लाख रुपए मिलेंगे
भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमेटी सदस्य और चतरा ज़िला के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित जोगिया के रहनेवाले जवाहर यादव उर्फ नकुल यादव उर्फ अर्जुन यादव उर्फ बूढ़ा उर्फ लम्बू और झारखंड जनमुक्ति परिषद उग्रवादी का जोनल कमांडर और गुमला जिला के विशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित कटिया के रहनेवाले राजेंद्र उरांव उर्फ संतोष को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत 4-4 लाख रुपए की राशि मिलेगी।
भाकपा माओवादी के 10 उग्रवादियों को दो-दो लाख रुपए
भाकपा माओवादी के आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में एरिया कमांडर व चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले विलास गंझू उर्फ सर्वेश, एऱिया कमांडर और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का रहनेवाले विशाल खेरवार उर्फ रामधनी खेरवार, जोनल कमांडर औऱ लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रकाश उरांव उर्फ दीपक उर्फ संदीप, सब जोनल कमांडर और गुमला के विशुनपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हरेंद्र उरांव उर्फ हरिलाल उर्फ हरविलास, दस्ता सदस्य और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र् (बगड़ू) का रहनेवाला चंद्रेश्वर उरांव उर्फ चंदू उरांव, एरिया कमांडर और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का कलेश्वर खेरवार, सब जोनल कमांडर और लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का बालक खेरवार उर्फ भगत एरिया कमांडर और लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र का सहंगु महतो, एरिया कमांडर औऱ लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का अजय उरांव और माओवादी सदस्य औऱ लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का रहनेवाला ब्रह्मदेव खेरवार उर्फ ब्रह्रमदेव सिंह खेरवार को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत दो-दो लाख रुपए मिलेंगे।
जेजेएमपी के एक सदस्य को भी अनुदान राशि मंजूर
जेजेएमपी के रिजनल कमिटी सदस्य व लोहरदगा जिले के बगड़ु थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजीत साहू को पुनर्वास अनुदान के तौर पर दो लाख रुपए मिलेंगे। वहीं भाकपा माओवादी व लोहरदगा जिले के पेशरार (बगड़ु) थाना क्षेत्र के रहनेवाले सुखराम खेरवार को दो लाख रुपए पुनर्वास अनुदान तथा आत्मसमर्पण करने के दौरान जिला स्तर से भुगतान की गई 50 हजार रुपए की राशि का समायोजन करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए का चेक सौंपा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा की गयी इस सामाजिक पहल की सराहना की एवं उन्हें धन्यवाद दिया। मौके पर कृषि मंत्री बादल, विधायक स्टीफन मरांडी, अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, महासचिव सत्यम मेहरा, सदस्य डॉ अविनाश हांसदा एवं सिद्धौर हांसदा उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः विक्टिम कंपनसेशन कमेटी की बैठक में 7 को दिए गए एक-एक लाख