कांग्रेस अब भी जिंदा है हर गांव, हर पंचायत मेंः आनन्द माधव

0
94
जनसंपर्क करते बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग व मैनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष आनन्द माधव
जनसंपर्क करते बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग व मैनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष आनन्द माधव

भागलपुर। कांग्रेस अब भी जिंदा है हर गांव, हर पंचायत में। यह बात बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग व मैनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष आनन्द माधव ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आज श्री माधव नें कजरैली, शाहपुर, रननूचक और भुआलपुर पंचायत का दौरा किया। दौरे में श्री माधव इन पंचायतों की मुख्य समस्याओं से रूबरू हुए।

अधिकांश गाँवों में जल निकासी की समस्या एक विकराल रूप लेती जा रही है। लोगों ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार की जल-नल गली योजना के अंतर्गत एक तो आधा अधूरा काम हो रहा है और दूसरी परेशानी यह है कि इस योजना के अंतर्गत गाँव-घर से जल निकासी का कोई प्रावधान नहीं है। नतीजा जल जमाव होता है। जिसके कारण गंदगी और बीमारी का अंदेशा हमेशा लगा रहता है।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक

कजरैली खुर्द गाँव के लोगों ने बताया कि इस गाँव में पीने के पानी की समस्या बहुत विकट है। इस प्रचंड गर्मी में लोगों को पीने का पानी दूर से ढोकर लाना पड़ता है। लोगों से बात करते हुए श्री माधव ने कहा कि कांग्रेस जनता की समस्याओं के लिये हमेशा लड़ती रही है। वे इन समस्याओं के समाधान के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के पास बहुत ताक़त होती है। उन्होंने आग्रह किया कि विभिन्न समस्याओं के लिये एक सार्वजनिक याचिका तैयार करें। कांग्रेस उसे उचित अधिकारी के पास पहुँचा कर समाधान का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सितंबर में रन फॉर पोषण का आयोजन होगा

इस दौरे में श्री माधव ने कई प्रमुख लोगों से मुलाकात की। इनमें कजरैली पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार गोस्वामी, शाहपुर के ललन राय, रननूचक के महेश राय, फतेहपुर के मुरलीधर राय, रामबचन राय, विधान राय आदि थे। इसके पूर्व पूर्वाह्न में  श्री माधव ने भागलपुर प्रक्षेत्र के आरक्षी उप महानिरीक्षक विकास वैभव से उनके कार्यालय में मुलाकात कर नाथनगर परखंड की विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। पूरे दौरे में नाथनगर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद सिन्हा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी श्रीवास्तव साथ रहे।

यह भी पढ़ेंः हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री जायरा वसीम का डर!

यह भी पढ़ेंः GST लागू करने वाली सरकार प्रचंड बहुमत से जीत गयीः सुशील मोदी

यह भी पढ़ेंः विद्यासागर सांस्कृतिक मंच ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

यह भी पढ़ेंः नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद 

- Advertisement -