- सुरेंद्र किशोर
पुलावामा कांड के बाद बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने जब सर्जिकल स्ट्राइक की तो भाजपा ने इसे चल रहे लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किया। ऐसा सिर्फ भाजपा ने ही पहली बार नहीं किया है, बल्कि कांग्रेस भी ऐसा पहले कर चुकी है। पुलवामा और बालाकोट को भाजपा ने भुनाया तो बांग्लादेश को लेकर भारत-पाक युद्ध के कुछ ही महीने बाद कई विधान सभाओं के चुनाव इंदिरा गांधी ने कराये। उस चुनाव की पूर्व संध्या पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मतदाताओं के नाम पत्र लिखे थे।
यह भी पढ़ेंः कैंसर से जूझ रहे हैं कई अखबारों के संपादक रहे श्याम आचार्य
उस पत्र में लिखा गया था कि ‘देशवासियों की एकता और उच्च आदर्शों के प्रति उनकी निष्ठा ने हमें युद्ध में जिताया। अब उसी लगन से हमें गरीबी हटानी है। इसके लिए हमें विभिन्न प्रदेशों में ऐसी स्थायी सरकारों की जरूरत है, जिनकी साझेदारी केंद्र सरकार के साथ हो सके।’ सनद रहे कि इस पत्र में सेना को कोई श्रेय नहीं दिया गया। इस चिट्ठी को कई भाषाओं में अनूदित करवा कर घर-घर पहुंचाने की भरसक कोशिश की गई थी।
यह भी पढ़ेंः योग गुरु के रूप में मशहूर बाबा रामदेव ने येचुरी पर करायी FIR
उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव दो साल पहले ही करवा लिया गया, ताकि युद्ध में विजय का चुनावी लाभ कांग्रेस को मिल सके। वहां विधान सभा का कार्यकाल 1974 में पूरा होने वाला था।
यह भी पढ़ेंः शनि और बृहस्पति दोनों हुए वक्री, अब सबके बनेंगे बिगड़े काम
जबकि, मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा राजेंद्र कुमारी वाजपेयी ने समय से पहले चुनाव का विरोध भी किया था। क्या वह युद्ध में विजय का चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं था?
यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं कि चर्चित साहित्यकार मुद्राराक्षस भी चुनाव लड़े थे
उन दिनों की प्रतिष्ठित साप्ताहिक पत्रिका दिनमान (5 मार्च, 1972) में प्रकाशित एक रपट के अनुसार, ‘जहां तक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का संबंध है, उसने (यानी कांग्रेस ने) यह बात छिपाने की कोशिश नहीं की है कि भारत-पाक युद्ध में भारत की विजय श्रीमती इंदिरा गांधी के सफल नेतृत्व का प्रतीक है और श्रीमती गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रदेशों में अब कांग्रेस पार्टी की सरकार होनी चाहिए। तर्क यह दिया गया कि मजबूत केंद्रीय सरकार होने के कारण ही विदेशी आक्रमण को मुंहतोड़ उत्तर दिया जा सका।’
यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी पर मोदी का बयान भाजपा पर कहीं भारी न पड़ जाये
ध्यान रहे कि कांग्रेस ने तब यह नहीं कहा था कि हमारी सेना के कारण हम युद्ध जीते। पर, आज वही कांग्रेस तथा अन्य प्रतिपक्षी दल हर-जीत व सफलता के लिए मोदी सरकार के बदले सेना या फिर दूसरे देश को श्रेय दे रहे हैं। यदि इंदिरा गांधी बांग्लादेश युद्ध का इस तरह लिखित रूप से चुनावी इस्तेमाल नहीं भी करतीं तो भी उन्हें उसका चुनावी लाभ मिलता ही। फिर भी उन्हें धैर्य नहीं था।
यह भी पढ़ेंः क्या भारतीय जनता पार्टी की हालत इस बार चुनाव में पतली हो गयी है
उसी तरह यदि नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक या फिर मसूद अजहर के खिलाफ ताजा कार्रवाई का चुनावी इस्तेमाल न भी करें तो भी राजग को उसका चुनावी लाभ मिलेगा ही। पर, चुनावों के ऐसे मौकों पर हम कुछ दलों, नेताओं व खास खांचे वाले बुद्धिजीवियों के ओछे व्यवहार देखते ही रहने को अभिशप्त हैं।
यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र