कांग्रेस पराजित क्यों हो रही है

0
160
सुरेंद्र किशोर
वरिष्ठ पत्रकार
एक महान संगठन कांग्रेस की लगातार चुनावी पराजय के लिए वंशवाद-परिवारवाद कितना जिम्मेदार है ?
किसी नेता के वंशज का राजनीति में आना बुरा नहीं है।पर क्या किसी अयोग्य व कल्पनाशीलता-विहीन उत्तराधिकारी को भी ढोना दूरदर्शिता है ?
कांग्रेस की पराजय में घोटालो-महा घोेटालों और उनके लगातार बचाव की रणनीति का कितना योगदान है ?
क्या कांग्रेस की पराजय के पीछे भाजपा द्वारा फैलाए गए हिन्दुत्व के जहर का योगदान है ?
क्या कांग्रेस ने मुस्लिमों के बीच के अतिवादियों का परोक्ष व प्रत्यक्ष रूप से समर्थन देकर अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारी ?
एक तरफ आम मुस्लिमों की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस काम नहीं जिसका प्रमाण रंगनाथ मिश्र व सच्चर आयोग की रपटें हैं । दूसरी ओर बाटला हाउस जैसे कांडों के आरोपियों का कांग्रेसियों द्वारा समर्थन !
इसका कैसा असर आम लोगों पर पड़ा ?
अपने निधन से ठीक पहले मधु लिमये ने हिंदू में लिखा था कि विविधता भरे इस देश को सुधरी हुई कांग्रेस ही चला सकती है।क्या अब भी कांग्रेस में सुधार की कोई गुंजाइश बची हुई है ?
यदि बची है कि तो फिर कुछ क्षेत्रीय दल अब गैर भाजपा-गैर कांग्रेस गठबंधन की योजना क्यों बना रहे हैं ?
- Advertisement -