शिवहर। जन धन योजना के तहत 20 हजार महिला खाताधारकों ने शिवहर जिले के विभिन्न बैंकों से अब तक राहत राशि की निकासी की है। इन्हें तीन माह में 1500 रुपये मिलने हैं। लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के बाद आज से फिर से बैंकों में राहत राशि लेने को लेकर भीड़ जुटने लगी है। उक्त जानकारी देते हुए जिला के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय शाखा प्रबंधक भास्कर कुमार झा ने बताया कि काफी भीड़ जुट रही है। स्टेट बैंक जीरोमाइल शाखा, पंजाब नेशनल बैंक जिला गेट पर भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सह जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भास्कर कुमार झा ने बताया कि जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री महिला जनधन खाता धारकों को राहत राशि दिलाने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे विशेष तौर पर महिला जन धन खाता धारकों राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें पैसा निकासी में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
श्री झा ने बताया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की तरफ से प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत एवं सभी बैंक खाता धारकों के लिए बैंक में पहुंचने के पहले मुख्य गेट पर साबुन से हाथ धुलवाए जाते हैं। फिर उनके हाथों को सेनेटराइज कराया जाता है तथा एक चिन्हित दायरा बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें पैसे का भुगतान किया जाता है, ताकि ग्राहक स-समय अपने घर सुरक्षित जा सकें।
गौरतलब हो कि माह दिसंबर 2019 तक जिले में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 3 लाख 35 हजार 299 खाता खोले गए थे। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशि आवंटित की गयी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 26 मार्च को ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत महिला खाताधारकों को 1500 रुपए तीन बार में 500-500 कर के भुगतान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट में संजीवनी के समान है गरीब कल्याण योजना : BJP