निषाद आरक्षण के लिए हुंकार, 4 नवंबर को पार्टी का ऐलान

0
189
  • निषाद समाज का हित सर्वोपरी, हमारी मांगें मानने वाले के साथ होगा गठबंधन: मुकेश सहनी

समस्तीपुर। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचा कर इसे मूर्त रूप देना है। यह यात्रा पूर्व से आयोजित  बिहार के प्रत्येक जिले से होकर गुजर रही है। आगामी 4 नवंबर को गाँधी मैदान, पटना में लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी। उक्त बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने समस्तीपुर में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के दौरान नगर भवन में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। शनिवार को समस्तीपुर में अत्यंत भव्यता के साथ बस यात्रा निकाली गई। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सज-धज कर आई हाईटेक आलीशान बस पर सन ऑफ मल्लाह के साथ संघ के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

यात्रा में मोटरसाइकल सवार तथा चार पहिया वाहन भी शामिल थे। इस दौरान सन ऑफ मल्लाह ने विभिन्न जगहों पर जनसभा को संबोधित किया। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा जटमलपुर पुल से प्रारंभ होकर महादेव स्थान चौक, भट्टी बरहेता चौक, मिर्जापुर, कल्याणपुर चौक, गोपालपुर, वीर सिंहपुर, अकबरपुर चौक, वासुदेवपुर कालीस्थान, लैलीन चौक, मनियारपुर चौक, लक्ष्मीनिया चौक, मथुरापुर घाट, टाउन हॉल, रुदौली चौक, बथुआ एस मोड़, भागवतपुर चौक, सहनी टोला तिसवारा, विक्रमपुर चौक, बरुना रसलपुर चौक, चकलालशाही चौक, दादनपुर चौक, गुनाई बशही, बथुआ आजान चौक, चंदौली चौक होते हुए ताजपुर गाँधी चौक में समाप्त हुई।

- Advertisement -

इस अवसर पर सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि यात्रा के दौरान वे प्रदेश के सभी जिलों में तय दिनांक पर समाज के बीच उपस्थित रहेंगे। संघ के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मोटरसाइकल तथा चार पहिया वाहन के साथ यात्रा में सम्मलित रहेंगे। संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड/पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा का हिस्सा होंगे। बस यात्रा हर जिले से होकर गुजरेगी तथा निषाद आरक्षण का आवाज बुलंद करेगी।

यह भी पढ़ेंः पटना के नौबतपुर में सरेशाम युवक की गोली मार कर हत्या

- Advertisement -