पटना। पटना हवाई अड्डे पर बिहार की बेटी श्रेया शंकर का भव्य स्वागत हुआ। श्रेया शंकर, फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कांटीनेंनट्स 2019 का स्वागत के लिए काफी लोग जुटे थे। बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग एवं मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन आनन्द माधव एवं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भारी भीड के साथ उनका स्वागत किया। बाद में श्रेया बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी श्रेया ने मुलाकात की।
फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कांटीनेंट्स 2019 की उपाधि प्राप्त करने के बाद पहली बार वह पटना अपने बड़े पापा अमरेश शंकर से मुलाकात करने आई हैं। श्रेया के साथ उसके पिता ब्रिगेडियर अचलेश शंकर, माता अभिलाषा शंकर एवं छोटी बहन अलिना शंकर भी पटना आये हैं।
हवाई अड्डे पर लोगों में ‘एक बिहारी सब पर भारी’, थ्री चियर्स फार श्रेया शंकर, थ्री चियर्स फार बिहार की बेटी का नारा लगाया गया। लोगों ने श्रेया के साथ अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई।
श्रेया ने कहा कि मुझे बिहार की बेटी होने पर गर्व है और मैं यहाँ आकर लोगों का प्यार देख बहुत खुश हूँ। हवाई अड्डे पर अमरेश शंकर, अनुपमा वर्मा, अन्ना वर्मा, नूपुर वर्मा, पी.के. वर्मा, घनशयाम जी, आशुतोष कुमार, अखिलेश कुमार सिन्हा, अमर सिन्हा, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 190 आरक्षित सीटों की बढ़ोतरी
यह भी पढ़ेंः मौत का मुआवजा मांगने के लिए लोगों ने घंटों सड़क जाम की
यह भी पढ़ेंः भारत युवाओं का देश, युवा हमारे अमूल्य मानव संसाधनः रघुवर
यह भी पढ़ेंः बहू की हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए लटका दिया फंदे से
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की टीम ने AES प्रभावित मुजफ्फरपुर का दौरा किया
यह भी पढ़ेंः सचिन को रिकॉर्ड बनाते देख तब ज़्यादा खुशी मिली थी
यह भी पढ़ेंः और वेस्ट इंडीज का मुकाबला जिसने भी देखा, वह धन्य हो गया
यह भी पढ़ेंः एयर फोर्स की छोड़ फिल्मों में आए थे रहमान
यह भी पढ़ेंः सईदा खान की ट्रेजिडी भरी दास्तां सुन रूह कांप जाती है
यह भी पढ़ेंः बिहार सरकार की मेघदूत योजना किसानों के लिए वरदानः राजीव
यह भी पढ़ेंः बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा- योग भारत की अनमोल देन
यह भी पढ़ेंः झारखंड में और 14 लाख महिलाओं को मिलेगी धुएं से मुक्ति
यह भी पढ़ेंः नौकरशाही के दलदल में फंस गया है नीतीश का परिवर्तन रथ