प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप पर ममता बनर्जी का जवाब

0
199
पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेट्री अलापन बंद्योपाध्याय के दिल्ली ट्रांसफर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र से टकराव के मूड में हैं।
पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेट्री अलापन बंद्योपाध्याय के दिल्ली ट्रांसफर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र से टकराव के मूड में हैं।
  • डी. कृष्ण राव

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि संबंधी आरोप का ममता मुख्यमंत्री बनर्जी ने जवाब दिया है। जनता तय करेगी कि कौन झूठा, कौन सच्चा है। बंगाल से लेकर संसद तक प्रधानमंत्री ने बंगाल के किसानों के किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रखने का ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच छिड़ी जंग चरम पर है। सोमवार को बंगाल के 16वें विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विधानसभा के फ्लोर पर खड़ा होकर राज्य की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा और निर्मम प्रधानमंत्री बता दिया। 24 घंटे पहले हलदिया की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जिद के कारण पीएम किसान निधि योजना का लाभ राज्य के किसानों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

- Advertisement -

इस आरोप का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को झूठा कह दिया। ममता ने कहा कि किसान सम्मान निधि के विषय में केंद्र को सहयोग करने के लिए बार-बार चिट्ठी लिखने के बावजूद केंद्र की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय पोर्टल के जरिए राज्य के 650000 गरीब किसानों की सूची राज्य की ओर से अप्रूवल के लिए भेजा गया था, जिसमें से 250000 की मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अभी तक उनके अकाउंट में किसी तरह की राशि जमा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने दिया नारा- हरे कृष्ण हरे-हरे, तृणमूल घरे-घरे(Opens in a new browser tab)

ममता का यह भी आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल चुनाव के पहले किसान सम्मान निधि को लेकर पूरी तरह सियासत कर रही है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार केवल उन लोगों को यह राशि देती है, जिनके पास जमीन 2 एकड़ से कम है, लेकिन बंगाल सरकार सभी किसानों को सालाना जिनकी जमीन 1 एकड़ से ज्यादा है, उन्हें 5000 और जिनकी जमीन 1 एकड़ से कम है, उन्हें 2000  रुपये देती है। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार वोट ऑन अकाउंट में यह राशि बढ़ाकर 6000 और 3000 की गयी है।

यह भी पढ़ेंः नेताजी जयंती पर अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाते रहे पीएम-सीएम(Opens in a new browser tab)

बात यहीं तक सीमित नहीं रही। राज्यसभा में कल प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल सांसद के बयान के जवाब में फिर एक बार कहा कि देश में अब तक डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा रुपये किसान सम्मान निधि में खर्च किये गये हैं, लेकिन बंगाल के किसान  इससे वंचित रहे, क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि केंद्र की कोई बड़ी योजना बंगाल में लागू हो और लोगों को लाभ मिले। इधर प्रधानमंत्री के बयान के बाद तृणमूल के नेता सौगत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री तृणमूल को जितना बदनाम करेंगे, बंगाल में तृणमूल का जीत उतनी ही पक्की होगी।

यह भी पढ़ेंः भारतीय जनता पार्टी को बाहरी बताने वाली ममता को जवाब(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -