पटना। शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद यथा उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चैधरी, राजेन्द्र सिंह, राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया गया और उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजकीय समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर में किया गया। राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री सत्य पाल मलिक एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चैधरी, शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन वर्मा, पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किषोर यादव, विधायक श्री श्याम रजक, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाॅधीजी, स्व0 राजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुरेश देवी, अमर शहीद स्व0 राजेन्द्र सिंह के परिजन श्री संजय कुमार सिंह, स्व0 राम गोविंद सिंह के परिजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल श्री सत्य पाल मलिक, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष माल्यार्पण किया एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकरों द्वारा देश भक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया।
लायंस क्लब ने वृक्षारोपण कियाः अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज राजधानी पटना के पिरबहोर थाना परिसर में लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा आस्था के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर राणा एसपी सिंह व समाजसेवी रीता सिंह पुलिस निरीक्षक राणा प्रेम शंकर, संजय पांडे, सत्येंद्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आयोजित समारोह में सर्वप्रथम डॉक्टर राणा एसपी सिंह व रीता सिंह ने संयुक्त रूप से कई फलदार वृक्ष लगाए।
अपने संबोधन में डॉक्टर सिंह ने बताया कि पर्यावरण असंतुलन की शिकार राजधानी पटना में वृक्षारोपण की आवश्यकता अति आवश्यक है। कंक्रीट के जंगलों में तब्दील हो रही राजधानी पटना में पर्यावरण असंतुलन के कारण त्वचा और स्वास्थ संबंधी कई सारे लोग लोगों को हो रहे हैं। अगर समय रहते सचेत नहीं हुए और वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आने वाले समय में शहर की हवा में जहर की मात्रा और ज्यादा बढ़ेगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में समाजसेवी रीता सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में वृक्षारोपण करना गर्व की बात है। छायादार और फलदार वृक्षों को लगाने से पर्यावरण को फायदा तो होता ही होता है। साथ ही साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए हम ऑक्सीजन उपलब्ध करा पाते हैं।
यह भी पढ़ेंः
सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर याद किये गये जेपी
सभी एक दूसरे के धर्मों का आदर करेंः नीतीश