पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या और संक्रमण की आशंका के मद्देनजर 13 जिलों को खतरनाक यानी रेड जेन में रखा गया है। 5 जिले आरेंज जोन में हैं। कुल 38 जिलों वाले बिहार में 20 जिले ग्रीन जोन में हैं। यानी 20 जिलों में अभी कोरोना का कहर नहीं है। इस बीच बिहार में संक्रमितों की संख्या 386 हो गयी है। हालांकि कुछ मरीज ठीक होकर घर वापस भी चले गये हैं। जो मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है। बक्सर में 12 मरीजों के मिलने के बाद उसे रेड जोन में रखा गया है। रोहतास में भी काफी संख्या में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
रेड जोन में बिहार के जिलेः बेगूसराय, भागलपुर, बक्सर, गया, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण और सीवान।
आरेंज जोन वाले बिहार के जिलेः भोजपुर, पूर्वी चंपारन, लखीसराय, मधेपुरा, और वैशाली।
ग्रीन जोन वाले बिहार के जिलेः अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सुपौल और पश्चिम चंपारण
यह भी पढ़ेंः कोरोना डायरी- हर रोज एक नया अनुभव, आती है नयी समझ
यह भी पढ़ेंः कोरोना डायरीः कोरोना हमारे संस्कार-संबंधों पर हमला कर रहा है
यह भी पढ़ेंः कोरोना डायरी- (4) कोरोना काल नहीं, इसे द्रोहकाल कहिए जनाब !
यह भी पढ़ेंः सीआरपीएफ के हवाले हुआ रांची का हिंदपीढ़ी इलाका
यह भी पढ़ेंः बिहार के लोग अपनी लापरवाही से कोरोना की गिरफ्त में आये
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना के संकट काल में भी हो रही ‘कोरोना’ राजनीति
यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में दवा का नियमित सेवन करें ह्दय रोगी, तनाव न लें
यह भी पढ़ेंः कोरोना बेकाबू रहा तो बिहार में समय पर चुनाव कराना चुनौती !
यह भी पढ़ेंः क्वारंटाइन से इतना भय क्यों, यह काला पानी जैसी कोई सजा नहीं है
यह भी पढ़ेंः लाक डाउन में पूरबिया मजदूरों की सहायता में जुटे हैं अनिल सिंह