बेतिया में कांग्रेस के नेता  फखरुद्दीन खां की गोली मार कर हत्या

0
289
फखरुद्दीन, जिनकी हत्या हुई
फखरुद्दीन, जिनकी हत्या हुई

बेतिया। बेतिया में कांग्रेस के नेता  फखरुद्दीन खां की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। उन्हें अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को दोपहर उन्हें गोली मारी। रामनगर, नरकटियागंज समेत चंपारण की राजनीति में सक्रिय रहे फखरुद्दीन खां की हत्या शुक्रवार को दोपहर गोली मार कर दी गई।

यह भी पढ़ेंः बिहार के नवादा में ठनका ने ली 7 बच्चों समेत 8 की जान, नीतीश दुखी

- Advertisement -

इस संबंध में बताया जाता है कि उन्हें उन्हीं के गांव में अपराधियो ने गोली मार दी। फखरुद्दीन को गोली मारने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। गांव के लोग पहुंचे और फखरुद्दीन को लेकर रामनगर प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने फखरुद्दीन के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः बिहार के सारण में माब लिंचिंग, 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या

अब पुलिस फखरुद्दीन के मोबाइल से यह पता करेगी कि किसने फोन कर उन्हें बुलाया। उल्लेखनीय है कि फखरुद्दीन खां की पत्नी नाजनीन खानम सोहसा पंचायत रामनगर की मुखिया हैं। फखरुद्दीन वर्ष 2009 में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बने। उस वक्त वे द्वितीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः All Is Not Well In Bihar NDA, नीतीश करा रहे RSS की जांच

यह भी पढ़ेंः गृह विभाग ने ADG से पूछा, किसके कहने पर करायी RSS की जांच

इसके अलावा रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भी दो बार वे दूसरे स्थान पर रहे। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से 2010 में निर्दलीय चुनाव लड़े। उन्होंने बारी-बारी से लोजपा, राजद और कांग्रेस का दामन थामा तथा अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी।

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का गुणगान कर रहा एक पत्रकार

यह भी पढ़ेंः आना मेरी जान संडे के संडे…गाना सुनें तो दुलारी जरूर दिख जाएंगी

यह भी पढ़ेंः स्वच्छता व विनम्रता के मूलमंत्र के साथ देवघर मेले का शुभारंभ

यह भी पढ़ेंः दोषी लड़की को अदालत की अनोखी सजा, 5 बच्चियों को पढ़ाओ

यह भी पढ़ेंः RJD किनारे रह कर भी बिहार में किंग मेकर की भूमिका निभाता रहेगा

यह भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना का लाभ 32.11 लाख से अधिक को मिला

यह भी पढ़ेंः बिहार की वैसी खबरें, जिन्हें आप जरूर पढ़ना चाहेंगे

यह भी पढ़ेंः ‘सुपर 30’ फिल्म की बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तारीफ की

- Advertisement -