बोकारो के होटलों में 244 कमरों को उपायुक्त ने अधिग्रहित किया

0
234
बोकारो में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो मुकेश कुमार ने  होचल के कमरों को कोरोना के मद्देनजर अधिग्रहित किया
बोकारो में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो मुकेश कुमार ने  होचल के कमरों को कोरोना के मद्देनजर अधिग्रहित किया

बोकारो। बोकारो में कोरोना वायरस (COVID-19) के द्देनजर एहतियातन क्वारंटाइन सेंटर बनाये जाने हेतु 10 होटलों के कमरे अधिग्रहित किये गये हैं। जिले के होटलों को निर्धारित दरों में होटल में अवस्थित कमरों को आरक्षित करने हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा-30(2) (XXV) (XXIV) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो मुकेश कुमार ने  जिले में अवस्थित होटलों को अगले आदेश तक अधिग्रहित किया है।

यह भी पढ़ेंः झारखंड अब तक कोरोना के कहर से अछूता, सभी रिपोर्ट निगेटिव

- Advertisement -

होटल ब्लू डायमंड में 15 कमरे, होटल रिलायंस में 14, होटल जिंजर में 14, होटल क्लासिक में 52, होटल हंस रिजेंसी में 40, होटल वैभव में 26, होटल नीलकमल में 25, होटल राजदूत में 30, होटल प्रभात प्लेस में 16 और होटल बीणा रिजेंसी में 32 कमरे अधिग्रहित किये गये हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबे खोलने का आदेश जारी

जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मुकेश कुमार ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो ढाबे स्थित हैं, उसमें कुछ को उचित मूल्य पर खाना खिलाने की अनुमति दे दी है। संबंधित ढाबे में सफाई और क्वालिटी एवं तय दर पर भोजन होना चाहिए का जिक्र भी किया गया है। ये ढाबे टोल प्लाजा बालीडीह से पेटरवार तक कम से कम दो से तीन होने चाहिए।

यह भी पढ़ेंः सरयू राय अपने क्षेत्र में रोजाना 500 लोगों को करा रहे भोजन

ग्राहकों को हाथ धोने के लिए जागरूक करें

उपायुक्त मुकेश कुमार यह भी कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में साफ-सफाई का बहुत महत्व है। होटल या ढाबे में आनेवाले ग्राहकों को हाथ हैंडवॉश या साबुन से धुलने के लिए जागरूक करें। साथ ही सैनिटाइज भी करें तथा स्वयं भी इसका निरंतर प्रयोग करें।

यह भी पढ़ेंः कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पैरोल पर रिहा होंगे कैदी

आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर फोन करें

  • सेंट्रल हेल्पलाइन- 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
  • झारखंड हेल्पलाइन- 104, 181
  • जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन- 06542-223475, 06542-242402, 100, 044-331-24222 (Toll Free)

यह भी पढ़ेंः लालू को भी कोरोना का भय सताने लगा, नहीं निकल रहे कमरे से

- Advertisement -