भोजपुरी फिल्म ‘आर्मी की जंग’की कमाई सेना राहत कोष में जाएगी

0
361
फिल्म- आर्मी की जंग- का पोस्टर
फिल्म- आर्मी की जंग- का पोस्टर

पटना। भोजपुरी फिल्म ‘आर्मी की जंग’की कमाई सेना राहत कोष में दान के रूप में जाएगी। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। फिलम निर्देशक रंजन शर्मा हैं। युवा सोच ही भोजीवूड़ को भी बदल सकता है। यह मानना है 28 वर्षीय युवा निर्देशक रंजन शर्मा का। रंजन की कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और क़ुछ निर्माणाधीन हैं।

इसी क्रम में इस युवा निर्देशक की एक और भोजपुरी फिल्म “आर्मी की जंग ” को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है। फिल्म को ले कर उत्साहित रंजन शर्मा बताते हैं कि हमारी फिल्म “आर्मी की जंग” को UA सर्टिफिकेट मिला है। फ़िल्म के सभी सीन्स को बोर्ड ने उम्दा बताया। यह सब फिल्म की पूरी टीम की मेहनत का फल है। स्पोट बाय से लेकर निर्माता तक के योगदान से ही ये फ़िल्म बन पायी है।

- Advertisement -

पटकथा को लेकर रंजन आगे कहते हैं कि यह फिल्म देश के सैनिकों की जीवनी पर आधारित है, जो दर्शकों में उत्साह व सैनिकों के प्रति आदर का संचार करेगी। फिल्म की मुख्य भूमिका में अरुण ओझा, गायक व नायक नागेन्द्र उजाला, गायक व नायक मोहन सिंह, सोनम तिवारी और कनक पांडेय व पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं। निर्माता अरुण ओझा कहते हैं कि हमारी फिल्म “आर्मी की जंग” एक बेहतरीन विषय पर बनी हुई फिल्म है। यह फ़िल्म देश के जवानों को समर्पित है, जो सरहद पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं। इन जवानो से प्रेरित होकर हम अधिकारिक घोषणा करते हैं की इस फिल्म से होने वाली कमाई को भारतीय सेना राहत कोष में देंगे।

फिल्म का निर्माण ABS फिल्म्स के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्माता अरुण ओझा व सह निर्माता सुधाकर कुमार हैं। इस फिल्म को बेहद अच्छे तरीके से निर्देशित किया है रंजन शर्मा ने । फिल्म में पटकथा व संवाद नन्हे पांडेय का व संगीत ओम झा का है।

यह भी पढ़ेंः हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री जायरा वसीम का डर!

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सितंबर में रन फॉर पोषण का आयोजन होगा

यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक

यह भी पढ़ेंः GST लागू करने वाली सरकार प्रचंड बहुमत से जीत गयीः सुशील मोदी

यह भी पढ़ेंः विद्यासागर सांस्कृतिक मंच ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित 

- Advertisement -