महामिलावटियों के घर में आग लगी घर के चिराग सेः नंदकिशोर

0
260
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव

पटना। महामिलावटियों के घर में आग लगी घर के चिराग से। स्वार्थ और अहम का जहां टकराव होता है उसकी परिणति यही होती है। यह बात अब साफ होने लगी है। वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि महामिलावटी घरों में घर के चिराग से ही आग लगी है।

श्री यादव ने महामिलावटी के घटक दलों में मचे महाभारत पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो होना ही था। उन्होंने कहा कि जीत का स्वाद चखने को आतुर महामिलावटियों को करारी हार के बाद कड़वा स्वाद अच्छा नहीं लगना स्वाभाविक है, लेकिन हार का ठीकरा एक दूसरे के माथे पर फोड़ना अजीब-सी घटना है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि मेरा यह कथन सत्य साबित हुआ कि महामिलावटियों में ‘‘फूट रोग’’ का बीजारोपण हो चुका है। लेकिन यह इतनी जल्दी विस्फोट करेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। इस गठबंधन के हर दल में नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठने लगी है। कोई इस्तीफे का नाटक कर रहा तो कुछ मांगने पर भी इस्तीफा देने से कतरा रहे हैं।

श्री यादव ने कहा कि देश का जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में प्रचंड रूप से गया है और मतदाताओं ने महामिलावटियों को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है। अब अपनी हार की समीक्षा करें या पराजय का आरोप एक दूसरे पर मढ़ें। ऐसे दलों और उनके नेताओं को जनता बड़े ही करीब से देख रही है और आने वाले विधान सभा चुनाव में भी इनका सफाया करने का मन बना चुकी है।

यह भी पढ़ेंः RJD में मचे घमासान को अब संभालेंगी राबड़ी देवी

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर व धारा 370 पर भाजपा से कितनी निभेगी नीतीश की

यह भी पढ़ेंः लालू प्रसाद की भविष्यवाणी के बावजूद नरेंद्र मोदी पांच साल बने रहे

यह भी पढ़ेंः उच्च शिक्षा के मामलों का त्वरित निष्पादन का गवर्नर का निर्देश

यह भी पढ़ेंः एनडीए को मिल रहे नसमर्थन से वंशवादी पार्टियों में हडकंपः बीजेपी 

यह भी पढ़ेंः राजद में बगावत से बचने के लिए राहुल को रोक रहे लालूः सुमो

- Advertisement -