पटना। मॉरिशस में 18 अगस्त से शुरू हो रहे ग्यारहवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय केहिन्दी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मंगला रानी को अतिथि रूप में आमंत्रित किया गया है। डॉ. मंगला तीन दिवसीय विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिस्सा लेने 15 अगस्त को रवाना हो रही हैं।
11वां विश्व हिन्दी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18 से 20 अगस्त 2018 तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है। 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन को मॉरीशस में आयोजित करने का निर्णय सितंबर 2015 में भारत के भोपाल शहर में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में लिया गया था।
डॉ. मंगला रानी भोपाल में हुए विश्व हिन्दी सम्मेलन में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि देश में प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 1975 में नागपुरमें आयोजित किया गया था। तब सेविश्व के अलग-अलग देशों मेंऐसे 10सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है।
कहां-कहां हुआ है विश्व हिन्दी सम्मेलन
- प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन – नागपुर, भारत – 10-12 जनवरी1975
- 2. द्वितीय विश्व हिन्दी सम्मेलन – पोर्ट लुई, मॉरीशस – 28-30 अगस्त1976
- 3. तृतीय विश्व हिन्दी सम्मेलन – नई दिल्ली, भारत – 28-30 अक्टूबर1983
- 4. चतुर्थ विश्व हिन्दी सम्मेलन – पोर्ट लुई, मॉरीशस – 02-04 दिसम्बर1993
- 5. पांचवां विश्व हिन्दी सम्मेलन – पोर्ट ऑफ स्पेन, ट्रिनिडाड एंड टोबेगो – 04-08 अप्रैल1996
- 6. छठा विश्व हिन्दी सम्मेलन – लंदन (यू. के.) – 14-18 सितम्बर1999
- 7. सातवां विश्व हिन्दी सम्मेलन – पारामारिबो, सूरीनाम – 06-09 जून 2003
- 8. आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन – न्यूयॉर्क, अमेरिका – 13-15 जुलाई 2007
- 9. नौवां विश्व हिन्दी सम्मेलन – जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका – 22-24 सितम्बर 2012
- 10. दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन – भोपाल, भारत – 10-12 सितम्बर 2015