युवक की गोली मारकर हत्या, शव को सड़क के किनारे फेंका

0
174
युवक का शव मिलने के बाद पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक का शव मिलने के बाद पूछताछ में जुटी पुलिस

बिहारशरीफ। युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। नूरसराय पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद किया। नालंदा जिले में बेलगाम बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए शव को सड़क के किनारे फेंक दिया और फरार हो गये।

यह भी पढ़ेंः नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद 

- Advertisement -

नूरसराय पुलिस ने मंगलवार की शाम को कखड़ा गांव के समीप से शव को बरामद किया। पुलिस ने मृतक की पहचान नूरसराय के दरूआरा गांव निवासी राजनंदन चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में की है। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भींड़ उमड़ पड़ी। शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री जायरा वसीम का डर!

परिजनों की मानें तो दोस्तों ने ही हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गये। विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों के साथ मृतक ने खाना-पीना किया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया। वे शव को बाइक से कहीं सुरक्षित स्थान पर ठिकाने लगाने वाले थे। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए वे शव को फेंक कर फरार हो गये।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सितंबर में रन फॉर पोषण का आयोजन होगा

शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसके दोनों पैर के नाखुन सड़क पर काफी दूर तक घसीटे गये हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा कि उसकी हत्या कब और कैसे हुई। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन वजहों से उसकी हत्या की गयी।

यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक

यह भी पढ़ेंः GST लागू करने वाली सरकार प्रचंड बहुमत से जीत गयीः सुशील मोदी

यह भी पढ़ेंः विद्यासागर सांस्कृतिक मंच ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

- Advertisement -