पटना। लालू के लाल ने कमाल कर दिया है। सीटों की घोषणा के साथ ही राजद में घरेलू घमासान शुरू हो गया है। लालू प्रसाद के लाल तेजस्वी और तेज प्रताप आमने सामने हैं। तेजस्वी ने चंद्रिका राय (तेज प्रताप के ससुर) को टिकट दिया तो तेज प्रताप ने उनके खिलाफ लड़ने का ऐलान कर दिया। जान लें कि तेज प्रताप ने पत्नी को तलाक के लिए आवेदन दे रखा है। राजद नीत महागठबंधन में उम्मीदवारों की कुछ सीटों को छोड़ तकरीबन सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये थे। महागठबंधन में इस बार एक बात का खास ध्यान रखा गया है। पार्टी ने दागी उम्मीदवारों से तो परहेज किया है, लेकिन उनके परिजनों को तरजीह दी है।
सीवान से सजायाफ्ता शहाबुद्दीन की बीवी हीना सहाब को राजद ने उम्मीदवार बनाया है तो नवादा से रेप मामले में सजायाफ्ता पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने मुंगेर से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है। यानी हालत यह है गुड़ खाये, गुलगुल्ला से परहेज।
यह भी पढ़ेंः झारखंड में खंड-खंड हुआ राजद, बिहार में गठबंधन का बंटाधारः सुमो
महागठबंधन की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके घटक दलों में भीतर-भीतर अब भी नाराजगी है। नाराजगी का आलम यह कि तेजस्वी, मांझी और मुकेश सहनी ही उम्मीदवारों की घोषणा के लिए बुलाये गये प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित थे। कांग्रेस ने दूरी बनाये रखी। कांग्रेस को खुन्नस यह है कि दरभंगा की सीट यह भाजपा से कांग्रेस में आये कीर्ती झा आजाद के लिए चाहती थी, लेकिन राजद ने अपना उम्मीदवार दे दिया।
यह भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार ने की आन लाइन चंदे की अपील, खाते में आये 30 लाख
शुक्रवार को अपनी अपनी सीटों की संख्या के साथ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पटना के मौर्या होटल में राजद के तेजस्वी, हम के जीतन राम माझी और वीआईपी के मुकेश सहनी ने सामूहिक रूप से कर दिया। इस बार भी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती, एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के मुकाबले पाटलिपुत्रा के चुनाव मैदान में उतरेंगी।
यह भी पढ़ेंः मलिकाइन के पाती- ठांव गुने काजर, कुठांव गुने कारिख
राजद के भीतर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि आपस में ही फूट पड़ गयी है। लालू के लाल तेजप्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे रखा है। उनके ससुर को राजद ने सारण सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इसे लेकर तेज प्रताप इतने लाल-पीले हुए हैं कि उन्होंने अपने ससुर के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः बिहार तेजी से बढ़ रहा राज रोग, बच्चे हो रहे बीपी-सुगर के शिकार
राजद के उम्मीदवार
- बांका जय प्रकाश सिंह
- भागलपुर बुलो मंडल
- मधेपुरा शरद यादव
- दरभंगा अब्दुल बारी सिद्धकी
- वैशाली रघुवंश प्रसाद सिंह
- गोपालगंज सुरेन्द्र राय उर्फ महंथ जी
- सीवान हिना शहाब
- महाराजगंज रणधीर सिह
- सारण चंद्रिका राय
- हाजीपुर शिवचंद्र राम
- बेगूसराय तनवीर हसन
- पाटलिपुत्रा मीसा भारती
- बक्सर जगदानंद सिंह
- जहानाबाद सुरेन्द्र यादव
- नवादा विभा देवी
- झंझारपुर गुलाब यादव
- अररिया सरफराज आलम
- सीतामढ़ी अर्जुन राय
- शिवहर फ़ैसला बाद में
कांग्रेस के उम्मीदवार
- सासाराम मीरा कुमार
- समस्तीपुर अशोक राम
- सुपौल रंजीता रंजन
- मुंगेर नीलम देवी
- पूर्णिया उदय सिंह
- किशनगंज मो. जावेद
- कटिहार मो० तारिक अनवर
- पटना साहिब अघोषित
- वाल्मीकिनगर अघोषित
रालोसपा के उम्मीदवार
- पूर्वी चंपारण अघोषित
- पश्चिमी चम्पारण अघोषित
- उजियारपुर अघोषित
- काराकाट अघोषित
- जमुई भूदेव चौधरी
वीआईपी की सीटें
- मुज़फ़्फ़रपुर राजभूषण चौधरी निषाद
- खगड़िया मुकेश सहनी
- मधुबनी अघोषित
हम की सीटें
- गया : जीतन राम मांझी
- औरंगावाद उपेन्द्र कुमार
- नालंदा अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी