पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था। 48 वर्षों के बाद उसी नारे को राहुल गांधी दुहरा रहे हैं। राहुल गांधी देश की जनता की आंखों में धूल झोकना चाह रहे हैं। जबकि इस दौरान दो तिहाई समय कांग्रेस की ही सरकार देश में रही।
राजीव गांधी से लेकर यूपीए की 10 वर्षों तक चली सरकार को कभी गरीबी हटाओ की याद नहीं आई और अब जब लोकसभा की 44 सीटों तक सिमटी कांग्रेस को यूपी से लेकर बंगाल तक कोई साथ नहीं रखना चाहता है और बिहार में भी सजायफ्ता लालू प्रसाद की पार्टी उसे मात्र 9 सीट देकर औकात बता रही है तो ‘गरीबों’ की याद सताने लगी है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीबों को 72000 सालाना देंगेः राहुल गांधी
नरेन्द्र मोदी की वर्तमान सरकार विभिन्न योजनाओं के अनुदान के तौर पर देश के गरीबों को 5.34 लाखा करोड़ रुपये प्रति वर्ष दे रही है। भारत सरकार के 55 मंत्रालयों की विभिन्न योजनाओं के तहत 1.8 लाख करोड़, खाद्य अनुदान के तौर पर 1.84 लाख करोड़, उर्वरक सब्सिडी और पीएम किसान सम्मान के तहत 75-75 हजार करोड़ तथा दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों को 20 हजार करोड़ का अनुदान यानी कुल 5.34 लाख करोड़ का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः लोक गीतों के माध्यम से लोक गायिका ने वोट देने की अपील की
हाल में हुए राज्यों के चुनावों में कांग्रेस का किसानों के कर्ज माफी का वायदा पूरी तरह फेल रहा है। देश के गरीब और किसान अब झूठे वायदे का सपना दिखाने वाली कांग्रेस पर भरोसा करने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ेंः भाजपा को खरी खोटी सुनाने वाली अन्नपूर्णा देवी अब गुणगान कर रहीं
श्री मोदी ने आज ही एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताया, लेकिन पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एक धरना-प्रदर्शन करना तो दूर, उसकी निंदा के लिए भी जुबान नहीं खोली। बिहार में कांग्रेस के दोस्त राजद को पटना जंक्शन से गिरफ्तार उन दो आतंकियों का गुनाह मामूली लगता है, जो बिहार के बौद्ध स्थलों पर सीरियल धमाके की साजिश कर रहे थे। सेना के शौर्य पर सबूत मांगने वालों और आतंकियों के खिलाफ मिले सबूतों को मामूली गुनाह बताने वालों को चुनाव में जनता के सर्जिकल बैलेट स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः और सीधे दिल में उतर गयीं गोल आंखों वाली अदाकारा गीता बाली