पटना। स्वामी विवेकानंद के सपनों को नरेंद्र मोदी साकार करने में लगे हैं। यह कहना है पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार मोदी का। स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित मोटरसाइकिल रैली के समापन पर मौर्य लोक कम्पलेक्स स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के भारत के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जिस तरह स्वामी जी ने शिकागो धर्म सभा को सम्बोधित कर भारतीय अध्यात्म, संस्कृति व गौरव को पूरी दुनिया में प्रतिष्ठापित किया था, आज उसी तरह अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस व दुनिया के अनेक देशों का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की संस्कृति और गरिमा को विश्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रयत्नों का ही नतीजा है कि आज दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।
स्वामी विवेकानंद ने भारत भ्रमण के बाद अपनी आर्ष वाणी में कहा था कि ‘दरिद्रों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।’ आज उन्हीं की उक्ति का अनुकरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। हर गरीब का घर हो, घरों में शौचालय हो, गैस का कनेक्शन हो, उनका सम्यक उत्थान हो, इसके लिए केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। कोरोना जैसे आपदा काल में प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों गरीबों को उनके जनधन खाते में न केवल पैसा भेजा, बल्कि 8 महीने तक मु्फ्त खाद्यान देकर किसी को भी भूखे नहीं सोने दिया।
यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी पर नाराजगी का कारण अब जाकर समझ में आया(Opens in a new browser tab)
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गरीबों की सेवा में तत्पर होकर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों व विचारों को समाज में स्थापित करें। यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर याद किये गये स्वामी विवेकानंद(Opens in a new browser tab)