- प्राइवेट कॉलेज में भी 250 सीटें बढ़ी
- स्वास्थ्य मंत्रालय से अधिसूचना जारी
पटना। बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए प्रदान की जाने वाली आरक्षित सीटों में बढ़ोतरी की गई है। राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में कुल 190 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर इसके विषय में विस्तृत जानकारी दी है।
पत्र में जानकारी दी गयी कि राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेज में आरक्षित सीटों की बढ़ोतरी इसी वर्ष हुए 103 वें संवैधानिक संशोधन के आधार पर हुई है। 9 मेडिकल कॉलेजों में 190 सीटों की बढ़ोतरी की गयी है।
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया, इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर, नालन्दा मेडिकल कॉलेज पटना, श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर एवं वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बढ़ाई गयी हैं 20-20 सीटें। पहले इन सभी 8 मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें थीं, जो बढ़कर अब 120 हो गयी हैं।
पटना मेडिकल कॉलेज में 30 सीटें बढाई गयी हैं। अब यहां 150 सीटों की जगह 180 सीटें होंगी। प्राइवेट कॉलेजों में भी 250 सीटें बढाई गयी हैं। प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग संजय कुमार ने बताया कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की बढ़ोतरी से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे। इससे राज्य को और चिकित्सक प्राप्त हो सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः
नेपाल में माहवारी के दौरान महिलाएं अलग झोपड़ी में रहती थीं
बिहार को 2025 तक टी.बी से मुक्त बनाने का लक्ष्य
कम्युनिस्ट भी टोना-टोटका, भविष्यवाणी में भरोसा रखते हैं!
शिशुओं के 100 बेड के ICU के लिए 100 करोड़ मांगा सुशील मोदी ने
बिहार के नालंदा जिले में अप्रिय घटनाओं के नाम रहा शुक्रवार
राहुल के आचरण पर सुशील मोदी ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा
एक बच्चे की मां को जहर पिला कर मार डाला