रोहतास में लुटेरों ने मचाया कोहराम, तीसरे दिन भी 2.5 लाख की लूट

0
249
  • दबोचे गए सभी अपराधी, लूटी गई रकम की हो रही तलाश
  • गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या और लूट में संलिप्तता स्वीकारी
  • गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

 सासाराम। पिछले तीन दिनों से जिले में बाइक सवार लुटेरों ने कोहराम मचा रखा है। लुटेरों के वही शिकार हो रहे हैं, जो बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे हैं। गुरुवार को जिले के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में अवस्थित नौहट्टा थाना क्षेत्र में बलभद्र पुर गाँव के पास बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे दो बाइक सवार ग्रामीणों को घेर कर बदमाशों ने ढाई लाख रुपए के साथ उनकी बाइक और मोबाइल भी लूट लिए। भाग रहे लुटेरों का पीछा कर रहे ग्रामीणों पर अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दिन के 12 बजे अमझोर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से नौहट्टा स्थित बैंक की ही सीएसटी के लिए ढाई लाख रुपये निकाल कर नावाडीह (रोहतास) निवासी किशोर कुमार व जयमुनि सिंह अपनी बाइक से नौहट्टा के लिए चले थे। रास्ते में बलभद्र पुर के पास सुनसान स्थान पर उन्हें पिस्टल के बल पर पीछा कर रहे तीन अपराधियों ने घेर कर उनसे पैसे और उनकी बाइक मोबाइल लूट कर चलते बने। लूट के शिकार बने किशोर ने होशियारी दिखायी। किसी राहगीर को अपना दुखड़ा सुना उनसे मोबाइल लेकर नौहट्टा सीएसटी संचालक कृष्णा सिंह को लूट की सूचना के साथ उनके भागने का लोकेशन बता दिया।

- Advertisement -

कृष्णा सिंह भी बिना समय गंवाए नौहट्टा के थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद को सूचित कर पांडुका के ग्रामीणों को खबर किया। इधर तत्काल हरकत मे आई पुलिस ने चुटिया, रोहतास, अमझोर थानों के अलावा अमझोर स्थित सीआरपीएफ कैंप के डिप्टी कमांडेंट सुभाष चन्द्र झा से अपराधियों को पकड़ने में मदद मांगी।

इतनी देर में अपराधी घटना स्थल से 15 किमी दूर पांडुका तक पहुंच गए थे। पांडुका के ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए सोन नदी पार करने की कोशिश में जुटे अपराधियों को घेरना शुरू कर दिया। इस पर अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली पांडुका ग्राम के 25 वर्षीय युवक विनय पासवान को लगी, जिससे वह घायल हो गया। वहाँ की पुलिस और सीआरपीएफ जवानों से घिरे अपराधियों को बीच नदी में ही धर दबोचा गया। उनके पास से एक देसी कट्टा और कुछ गोलियां मिली हैं। लुटेरे सीमावर्ती औरंगाबाद और झारखंड के निवासी हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के पंसा ग्राम निवासी पुलवंत सिंह का पुत्र विवेक सिंह, औरंगाबाद जिले के टनडवा थाना के मनसा बिगहा ग्राम निवासी दुखन महतो का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अजित और उसी जिले के तेतराई थाना क्षेत्र के बीमरा ग्राम निवासी विनय पांडे का पुत्र विजय प्रकाश पांडे बताए जाते हैं। उनसे बरामद उनकी मोबाइलों की जांच चल रही है।

लूटे गए पैसों की बरामदगी के लिए कई ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। पुलिस के सहयोग में सीआरपीएफ और वहाँ के बीडीओ बैजू मिश्रा व सीओ बृज बिहारी कुमार सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लूटे गए पैसे बरामद कर लिए जाएंगे. पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ चल रही है।

बच्चे को ले हुई मारपीट मे दो घायलः थाना क्षेत्र करगहर मे बच्चे के मामले मे हुई मारपीट की शिकायत अनुसुचित जाति / जनजाति थाने मे पीडित के द्वारा की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि ग्राम / थाना करगहर निवासी विनोद कुमार के द्वारा थाने मे नामजद लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है कि 2 अक्टूबर की शाम उसके घर पर गॉव के ही लाल बाबू साह, जिनकी मॉ मुखिया हैं, के साथ गोल्डेन साह , पप्पू साह , संजय साह , रविन्द्र साह , व बलेशर साह आ धमके और उनके गाली गलौज व मारपीट करने लगे। शोरगुल सुन बीच बचाव में आये विपिन कुमार राम और घर की महिलाओ के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। महिलाओ के गले मे पहने हुये जीतिया, सोने की सिकडी , कान की बाली तक को छीन लिया। यह सारा मामला बच्चे के द्वारा घर के आगे पेशाब करने को लेकर हुआ। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।

शराब के नशे मे 8 गिरफ्तारः डेहरी पुलिस द्वारा बीती रात गश्ती के दौरान की गई कार्रवाई में कुल आठ लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पकडे गये शराबी मे सौरभ कुमार सिन्हा कोचस, राकेश कुमार सिन्हा भडकुडियॉ, रविरंजन यादव इन्द्रपुरी, अंकित कुमार बारूण, रामपुकार स्टेशन रोड, आनंद कुमार पंश्चिमी मोहन बिगहा व मदन कुमार सिंह तथा रवि कुमार सिंह दोनों औरंगाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाईकिल के साथ 200 एमएल की एक बोतल भी जब्त की है। पकड़े गये सभी शराबियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः झारखंडवासी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लें, वर्ना फाइन भरें

- Advertisement -