दरभंगा। दरभंगा में फिर बंदूकें गरजीं, 2 की मौत हो गयी। रंजिश में अपराधियों ने गोलीबारी कर दो लोगों की हत्या कर दी। तीसरे की हालत गंभीर है। जमीनी विवाद कारण है। जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर दरभंगा में बंदूक गरजने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
यह भी पढ़ेंः जब हिंदी के कमर एतना नाजुक बा, त ओकरा टूटिये जाये में भलाई बा
जमीन के कारोबार एवं वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही चौक के पास गोली लगने से 3 व्यक्ति घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इनमें दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। घायलों ने तारालाही निवासी रवि कुमार सिंह सहित तीन लोगों पर गोली चलाने का आरोप ल
यह भी पढ़ेंः बारात से लौट रहे थे, सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 5 घायल
गोलीबारी की इस घटना में नरेंद्र यादव के पुत्र राजू कुमार यादव, जहां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, वहीं डिहरू यादव के पुत्र परीक्षण यादव एवं बिरजू यादव की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तारालाही चौक पर संध्या करीब 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन अपराधियों के निशाने पर राजू यादव एवं एक अन्य व्यक्ति था। राजू यादव को गोली लगी, लेकिन उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया। फायरिंग की घटना में समोसे की दुकान चला रहे दो लोगों को गोली लग गई। दोनों की मौत डीएमसीएच में हो गई।
यह भी पढ़ेंः दो दिनों में बिहार में दो हत्याओं से सनसनी, रुग्बी खिलाड़ी की हत्या
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी समस्तीपुर की ओर भाग गए। कुछ माह पूर्व जमीन विवाद में तारालाही निवासी सुनील सिंह की हत्या हुई थी। उसी घटना का यह प्रतिशोध बताया जा रहा है। मृतक सुनील सिंह के भाई रवि कुमार सिंह सहित तीन अन्य पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ेंः BJP ने कहा- झूठ बोलने में राहुल ने सुप्रीम कोर्ट को भी नही बख्शा
बीस दिन पूर्व ही सुनील सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार राजू कुमार यादव जेल से बाहर आया था। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। सनद रहे कि जमीन कारोबार को लेकर बहादुरपुर थाना क्षेत्र का यह गांव अक्सर चर्चा में रहा है। कई घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः पटना के पटेल पार्क में दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया
यह भी पढ़ेंः रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून यानी झारखंड का पलामू