ममता के मंच से विपक्ष की हुंकार, 20 दलों के नेता मंच पर दिखे

0
251

राहुल और मायावती रहे गैरहाजिर, पहुंचे उनके नुमाइंदे, खड़गे ने पढ़ा सोनिया का संदेश

कोलकाता। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नीत नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए विपक्षी दलों के नेता शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एकजुट हुए। यूं कहें कि कोलकाता विपक्षी एकता का आज  गवाह बना। ममता बनर्जी मंच का संचालन किया। विपक्षी दल के नेताओं ने समवेत स्वर में संदेश देने की कोशिश की कि राजग सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित महारैली में 23 विपक्षी दलों के नेताओं के अलावा भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी भी शामिल हुए। सभी नेताओं ने नरेंद्र मोदी-अमित शाह नीत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। रैली में नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, माब लिंचिंग, संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल, किसानों की खराब माली हालत जैसे मुद्दे चर्चा के केंद्र रहे। राहुल गांधी व मायावती नहीं पहुंचे। उनकी नुमाइंदगी दूसरे दर्जे के नेताओं ने की।

सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने राफेल, नोटबंदी, जीएसटी जैसे घोटाले का गुनहगार भाजपा को ठहराया। भाजपा पर सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। माब लिंचिंग व दंगा-फसाद का दोषी ठहराया। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई। वक्ताओं ने भाजपा पर रथयात्रा के बहाने पंश्चिम बंगाल में दंगा-फसाद कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। बंगाल की विरासत व सांस्कृतिक धरोहरों की चर्चा करते हुए ममता ने मुसलमान को ईमान, हिंदू को त्याग और ईसाई को मुहब्बत का प्रतीक बताया।

- Advertisement -

विपक्ष में प्रधानमंत्री कौन बनेगा, का जवाब दिया ममता ने

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा हम लोगों को चिढ़ाती है कि आपके बीच कौन प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि सवाल प्रधानमंत्री बनने का नहीं है। सवाल मोदी-शाह की जोड़ी को हटाने का है। ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां मंच पर हम सभी लीडर हैं, लेकिन आपके दल में अब कोई लीडर नहीं है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत कई विपक्षी दलों के नेता रैली में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता एक दिन पहले ही पहुंच चुके थे। उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र, राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल सेकुलर (JDS) नेता एचडी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन,जिग्नेश मेवाड़ी, हार्दिक पटेल ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

ममता बनर्जी के जलवे का दिखा कमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार के विरोध में 23 विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर ममता बनर्जी अपने-आप को सर्वमान्य नेता साबित करने में सफल रहीं। ममता बनर्जी का जलवा सभी कद्दावर नेताओं के सिर पर चढ़ कर बोला। वहीं, ममता बनर्जी ने रैली में शामिल बांगला मानुष को एक संदेश देने की कोशिश की। यूं कि पंचिम बंगाल के लिए इतिहास गढ़ने का समय है। आप कोई भूल-चूक मत करना।

कांग्रेस पर ममता का तंज

मंच पर कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी आसीन थे। मंच की संचालिका ममता बनर्जी ने उनसे अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह किया तो वे हाथ में सोनिया गांधी का संदेश का कागज लहराते हुए पढ़ने के लिए आगे बढ़े तो पीछे से ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या पढ़नेवाला रीडर भी दूं। जब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा को भाषण के लिए आमंत्रित करना था तो फिर ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर दूसरी बार तंज कसा, यह कहते हुए कि देवगौड़ा किसान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री हैं, न कि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर हैं।

यह भी पढ़ेंः

भाजपा में मची भगदड़, पहले शत्रुघ्न व कीर्ति बागी बने, अब उदय सिंह

लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की बन रही संभावना

रोड शो के बाद अनंत सिंह को आस, हर हाल में मिलेगा हाथ का साथ

पुण्यतिथिः आधुनिक युग के  विद्रोही संन्यासी का नाम है ओशो

तेज प्रताप का बदला ठिकाना, अपनों को छोड़, अलग घर बसाया

राहुल की रैली के बाद ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा संभव

सवर्ण आरक्षण के मुद्दे ने आरजेडी में पैदा कर दी है खटास

पुष्य नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में 21 जनवरी को मनेगी पौष पूर्णिमा

बिहार का छोरा ले आया बुल्गारिया की बहू, रचाई शादी

दारोगा के कहने पर घूस ले रहा सिपाही नवादा में गिरफ्तार

समस्तीपुर में डेयरी संयंत्र व बिहिया में  पशु आहार कारखाना लगेंगे

- Advertisement -