समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान रामबाबू चौक पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि तीनों शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। ये सभी पूर्व में डकैती और लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उधर बारात जाने के क्रम में जिले के दलसिंगसराय और वारिसनगर थाना क्षेत्रों में ट्रक से कुचल कर तीन लोगों की मौत की सूचना है।
गिरफ्तार रवि कुमार ओड़िशा के भद्रक में बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में एक उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागिर निवासी रवि कुमार और दूसरा हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंसारा निवासी तूफान कुमार सहनी है। तीसरे हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी कोठी निवासी कश्यप राम के पास से एक पिस्टल, पाँच जिंदा गोली, एक मैगजिन, 6 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है।
बारात जाने के क्रम में दो थाना क्षेत्रों में तीन की मौत
बारात जाने के क्रम में दलसिंगसराय और वारिसनगर थाना क्षेत्रों में ट्रक से कुचल कर तीन लोगों की मौत की खबर प्रकाश में आयी है। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक से बारात जाने के क्रम में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसड़िया गाँव के पास ट्रक और बाइक के आपने-सामने टक्कर में बाइक से जा रहे दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतकों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा निवासी भातु के पुत्र विनोद राम (40) और इसी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा निवासी स्व० शिवशंकर महतो के पुत्र विनोद महतो (35) के रूप में की गयी है।
वारिसनगर थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचल कर एक की मौत की सूचना है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के वार्ड तीन के निवासी स्व० महमूद अहमद के पुत्र अकबर अहमद (35) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत, 3 घायल