- सरैया थाना क्षेत्र के रेवा पुल पर हुई घटना
- मुजफ्फरपुर आ रही कार ट्रक से टकरा गयी
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के सरैया में ट्रक से टकरा गई एक कार। उसमें सवार 3 की मौत हो गयी। घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेवा पुल पर अल्ल सुबह हुई। सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल पर शनिवार की अल्ल सुबह मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक कार ने ट्रक में ठोकर मार दी। इस हादसे में ट्रक पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः सारण के बनियापुर में नशेड़ी भाई ने पीट-पीट कर भाई की ले ली जान
घटना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे तीनों मृतकों के शव को सामूहिक प्रयास से बाहर निकाला और घटना की जानकारी सरैया थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत
मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र और कागजात से शवों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में सरैया थाना क्षेत्र के बसतपुर ग्राम निवासी कौशल किशोर मिश्रा के पुत्र व कैनरा बैंक के अधिकारी चंद्र किशोर मिश्रा, कार चालक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के अदौना ग्राम निवासी रफ़ी अली खान तथा मऊ के निवासी राजेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः डीजीपी साहब, क्या अपराध नियंत्रण का मतलब दहशत फैलाना है
बताया गया है कि तीनों लोग कार से शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर लौट रहे थे, इसी क्रम में उनकी कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। उधर पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल से घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक परिवर्तन का दौर
सरैया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए कैनरा बैंक के अधिकारी चंद्रकिशोर मिश्रा का परिवार मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर सहजानंद कॉलनी में रहता है। वहां भी घटना की सूचना दी गई है। पुलिस के अनुसार घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः देशभक्ति की नहीं, सिर्फ सलमान खान की कहानी है भारत