पटना में बेलगाम कार चालक ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत

0
175
दुर्घटना स्थल पर जुटे लोग
दुर्घटना स्थल पर जुटे लोग

लोगों ने कार चालक को पीट-पीट कर मार डाला, दूसरा घायल

पटना। पटना में बेलगाम कार चालक ने सड़क किनारे सो रहे 4 बच्चों को रौंद डाला। घटना में 3 बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार चालक और उसके अंदर बैठे एक युवक  को पकड़ कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जिससे कार चालक की मौत भी घटना स्थल पर ही हो गई।  घटना अगम कुआं थाना क्षेत्र के कुम्रहरार पार्क के सामने मुसहरी के पास रात करीब 1:45 की है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही लोगों ने रात के 2 बजे  सड़क जाम कर दिया। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने करीब 6 बजे सुबह में लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम हटवाया। घायल अवस्था में 1 बच्चे और लोगों की पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

मृतकों में भागीरथ मांझी का 13 साल का पुत्र रोहित कुमार,  दशरथ मांझी का 9 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार,  जीतन मांझी का 12 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार हैं। ललित कुमार का 15 साल का पुत्र मनीष कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पटना की तरफ से  एक्सयूवी कार आ रही थी। कुम्हरार मुशहरी के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सो रहे 4 बच्चों को रौंद डाला। घटना के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और  आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घायल दूसरा युवक नवादा जिला का रहने वाला बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 190 आरक्षित सीटों की बढ़ोतरी

मौत का मुआवजा मांगने के लिए लोगों ने घंटों सड़क जाम की

भारत युवाओं का देश, युवा हमारे अमूल्य मानव संसाधनः रघुवर 

बहू की हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए लटका दिया फंदे से

कांग्रेस की टीम ने AES प्रभावित मुजफ्फरपुर का दौरा किया

सचिन को रिकॉर्ड बनाते देख तब ज़्यादा खुशी मिली थी 

और वेस्ट इंडीज का मुकाबला जिसने भी देखा, वह धन्य हो गया 

एयर फोर्स की छोड़ फिल्मों में आए थे रहमान 

सईदा खान की ट्रेजिडी भरी दास्तां  सुन रूह कांप जाती है

बिहार सरकार की मेघदूत योजना किसानों के लिए वरदानः राजीव

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा- योग भारत की अनमोल देन

झारखंड में और 14 लाख महिलाओं को मिलेगी धुएं से मुक्ति

नौकरशाही के दलदल में फंस गया है नीतीश का परिवर्तन रथ 

- Advertisement -