बिहारशरीफ। इसे दुर्योग ही कहेंगे कि तीन साल की पढ़ाई का परिणाम तो दूर परीक्षा भी नहीं दे सके। इससे भी दुख कि जिन्दगी ने भी दगा दिया और जीवन की परीक्षा में वे फेल हो गये। यह किसी कहानी का आरंभ या अंत नहीं, बल्कि बीए पाटी थ्री की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की सच्चाई है।
बाइक पर सवार होकर तीन छात्र परीक्षा देने घर से निकले तो घर वालों ने फाइनल परीक्षा जान कर उनको आशीष दिये। देवी-देवताओं से भी उनकी सफलता के लिए जरूर मन्नतें मांगी होंगी। उन्हें क्या पता था कि लाडले जिंदगी की की परीक्षा में इतनी आसानी से फेल हो जाएंगे। तीनों छात्रों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को एकंगरसराय थाना क्षेत्र के राजभवन हाल्ट के पास हुई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बबाल मचाया।
बताया जाता है कि ओवरटेक करने के दौरान आटो-ट्रक एवं उनकी बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में छात्रों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि आटो पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान तेल्हाड़ा थाना के धर्मपुर गांव निवासी बालमुकुन्द प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार, बालदेव प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार उर्फ आलोक व गया के करपी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के नंदू राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक बाइक से हिलसा बीए पार्ट थ्री की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। तीनों छात्रों की मौत घटना स्थल पर हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आटो पर सवार सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 4 की मौत, 3 घायल