बिहार के शेखपुरा में ट्रैक्टर पलटने से 4 मजदूरों की मौत, 30 घायल

0
149

शेखपुरा (बिहार)। सोमवार की सुबह कोरमा थाना क्षेत्र के कुरौनी मोड़ के समीप मजदूरों से भरे एक ट्रैक्टर के सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार चार मजदूरों की मौत घटनस्थल पर ही हो गई। 30  मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। मजदूर घाटकुसुम्भा के सहरा टाल में मसूर सहित अन्य रबी फसलों का कटनी-दौनी करने जा रहे थे। सभी मजदूर सदर प्रखंड के कटारी गांव के एक किसान के खेतों में लगी व पकी फसलों की कटनी करने सोमवार को घर से बाल-बच्चों के साथ निकले थे। घटना में मृत सभी मजदूर कटारी पहाड़ मुहल्ला निवासी हैं, जबकि सभी घायल भी उसी मुहल्ले के हैं। मृत मजदूरों में तीन महादलित वर्ग के हैं।

यह भी पढ़ेंः जदयू ने पटना में पीएम के सामने दिखायी बड़े भाई की औकात 

- Advertisement -

घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 5 को सघन इलाज हेतु पटना रेफर किया जा रहा है। घटना के सूचना मिलते ही डीएम इनायत खान, एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा, एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, सीओ रविशंकर पांडेय सहित कई थानों की पुलिस व पदाधिकारी अस्पताल पहुंच कर घायलों के समुचित इलाज व राहत कार्य मे जुटे हैं।

यह भी पढ़ेंः नमो के निशाने पर महागठबंधन, पटना की रैली में गिनाईं उपलब्धियां

अस्पताल परिसर में मृतकों व घायलों के परिजनों द्वारा रोने और चिल्लाने के दौरान स्थिति गमगीन बनी हुई है। राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज में ततपरता बरतने की मांग को लेकर सीएस से को।

यह भी पढ़ेंः एनडीए की संकल्प रैली में गुम हुई बिहार के लाल की शहादत

यह हृदय विदारक घटना उस वक्त हुई, जब लोग शिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे थे। इन मजदूरों के लिए शिवरात्रि का पर्व काल रात्रि की तहर कहर बन कर टूटा। घटना की सूचना पाकर लोगों की वहां भारी भीड़ जुट गयी थी।

यह भी पढ़ेंः बिहार में लालटेन को हमेशा  के लिए बुझाने का संकल्पः सुशील मोदी

- Advertisement -