कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद दो दिनों से हिंसा का दौर आज भी जारी रहा। इस हिंसा में अब तक भाजपा समर्थक 6 लोगों की जान जा चुकी है। नंदीग्राम में बीजेपी के दफ्तर पर भी हमला किया गया, शीतलकूची में भाजपा समर्थक की हत्या कर दी गयी, जामुड़िया में भाजपा-तृणमूल समर्थकों ने एक-दूसरे के घरों पर हमले किये। इन घटनाओं से इलाके में भारी तनाव कायम है। इस बीच ममता बनर्जी ने पार्टी समर्थकों से शान्त रहने की अपील की है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने बहुत अत्याचार किया है, लेकिन शांति बनाये रखें।
भाजपा के विजयी उम्मीदवार के घर पर हमला
चाकदह में विजयी हुए भाजपा उम्मीदवार बंकिम घोष के घर पर भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया। घोष ने कहा है कि उनका परिवार आतंक के वातावरण में जी रहा है। कोलकाता के काकुड़गाछी में भी भाजपा समर्थक की हत्या कर दी गयी। साल्टलेक, न्यूटाउन, भांगड़ में रातभर अशान्ति कायम रही। शिवपुर-हावड़ा में भाजपा समर्थक की दुकान पर दिनदहाड़े लूट हुई। मौके पर खड़ी पुलिस मौन साधे देखती रही। इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। बांगुड़ एवेन्यू, बड़ाबाजार में भी तृणमूल समर्थकों ने जीत के बाद दंगई दिखाई। राज्य के अन्य कई जिलों में भी भाजपा समर्थकों पर हमले जारी हैं।
केंद्र ने हिंसा पर राज्य से रिपोर्ट तलब की
भाजपा समर्थकों पर हो रहे हमले को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राजभवन को जानकारी दे दी है। राजभवन हालात पर नजर बनाये हुए है। केंद्र सरकार ने इस बारे राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी कल बंगाल पहुंचने की संभावना है।
बीजेपी के वोट शेयर में 2 फीसदी की गिरावट
इधर चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी की सीटें 3 से बढ़ कर 75 के करीब तो पहुंच गयी हैं, लेकिन बीजेपी के वोट शेयर में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। दूसरी ओर टीएमसी के वोट शेयर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। तृणमूल छोड़ कर भाजपा में आए सव्यसाची दत्त, वैशाली डालमिया, जितेंद्र तिवारी, राजीव बनर्जी सहित 18 दलबदलू नेताओं को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है। ये सभी 18 नेता चुनाव हार गये हैं।
शीतलकुची में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
उधर केंद्रीय बलों की गोली से 4 मौतों के बाद चर्चा में आए शीतलकूची में भाजपा उम्मीदवार ने 17,815 मतों से जीत दर्ज की है। जनता ने तृणमूल के दावों को नकार दिया। ममता बनर्जी ने कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अफसरों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। ममता ने एक रिटर्निंग अफसर का व्हाट्सएप संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें रिटर्निंग अफसर कह रहा है- यदि मैं पुनर्गणना का निर्देश दूंगा तो मेरी जान खतरे में पड़ जाएगी।
ममता मिलीं राज्यपाल से, 5 को शपथ ग्रहण
ममता बनर्जी ने आज शाम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। 5 मई को नयी सरकार शपथ लेगी। विधानसभा चुनाव हार चुकीं ममता बनर्जी ही मुख्यमंत्री होंगी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में पूर्वाह्न 10.45 बजे होगा। ममता ने कहा है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग नहीं होगा। सादगी के साथ होगा। ब्रिगेड में विजयोत्सव मनाएंगे, लेकिन कोरोना से निबटने के बाद।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की परंपरा दशकों पुरानी है(Opens in a new browser tab)