पटना। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार की दो घटनाओं ने सूबे को दहला कर रख दिया है। कैमूर में ट्रेन से कट कर 5 लोगों की मौत हो गयी तो शनिवार की सुबह खगड़िया जिले के परबत्ता के पसराहा थाना प्रभारी की मुठभेड़ में शहीद होने की सूचना आई। हालांकि मुठभेड़ में एक अपराधी भी मारा गया है और एक पुलिस जवान जख्मी हुआ है।
खगड़िया जिले के पसराहा थाना प्रभारी 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह डकैतों के साथ मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए। साथ ही इस मुठभेड़ में एक सिपाही दुर्गेश कुमार को भी गोली लगी है। इस एनकाउंटर में पुलिस ने भी एक अपराधी को मार गिराया है। लेकिन इस मुठभेड़ में 2009 बैच के दरोगा आशीष कुमार की शहादत से पूरा पुलिस महकमा शोकाकुल हो गया है।
शहीद सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे। शहीद थानेदार सहरसा जिले के सरोजा निवासी गोपाल सिंह के पुत्र थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका ननिहाल खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के लालपुर में है।
उधर शुक्रवार की रात कैमूर जिले के भभुआ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष तथा दो किशोरियां बताए जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्री गाड़ी पकड़ने के दौरान रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी लाल कुआं एक्सप्रेस ट्रेन बीच ट्रैक से गुजरी, जिसमें कटकर 5 लोगों की मौत हो गई। 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के क्लीनिक में ले जाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाली महिला में मोहनिया थाना क्षेत्र के देहरी गांव निवासी शकूर आलम की पत्नी शाहिना उम्र 25 वर्ष बताई जाती है। वहीं इस घटना में 13 वर्षीय उसकी भगिनी करीना तथा 10 वर्षीय भगिनी आफरीन की भी मौत इलाज के क्रम में हो गई। मरने वालों में चंदन नामक युवक बताया जाता है। डेहरी का रहने वाला है। मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य हैं।
यह भी पढ़ेंः झारखंड में जहरीली शराब ने ली 5 की जान, दो की स्थिति गंभीर