स्कूली बस पलटने से 4 शिक्षक व 70 बच्चे घायल, गया में 4 की मौत   

0
410
  • समस्तीपुर में हुई दुर्घटना में जख्मी चार बच्चे डीएमसीएच रेफर
  • बाकी घायल बच्चों का का इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है

समस्तीपुर/ गया। बिहार में मंगलवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं ने दिल दहला दिया। गया में मंगलवार की शाम आटो पर सवार चार लोगों की मौत वाहन के ट्रेलर से टकरा जाने के कारण हो गयी। उधर समस्तीपुर जिले के वारिस नगर में दिन में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गयी। इसमें सवार 70 बच्चे और उनके 4 शिक्षक जख्मी हो गये। गंभीर हालत में 4 बच्चों को डीएमएसीएच रेफर किया गया है।

गया-चतरा रोड पर गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के मटन मोड़ पर मंगलवार की रात एक ट्रेलर और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष हैं। ये सभी लोग ऑटो पर सवार होकर बाराचट्टी के कोटवारा जा रहे थे। आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर में आग लगा दी। पुलिस  घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एक महिला व तीन पुरुषों की मौत हुई है।

- Advertisement -

उधर समस्तीपुर से मिली सूचना के मुताबिक वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरवस्ती गाँव के करीब के कब्रिस्तान के पास बीते दिन स्कूली बस के उलट जाने के कारण स्कूल के चार शिक्षक सहित 70 छात्र-छात्राएं के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल के एचएम भी उस बस पर सवार थे। वे भी घायलों में शामिल हैं। घायल छात्र-छात्राओं को देखने के लिए किसी भी सरकारी पदाधिकारी के नहीं जाने पर लोगों के बीच आक्रोश देखा गया है।

ऐसा लगता है जिला प्रशासन तक इसकी सूचना ही नहीं पहुंची है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राइवेट अस्पतालो में चल रहा है। सदर अस्पताल के डाक्टर बी पी राय ने बताया की चार छात्र-छात्राओं को चिंताजनक स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया है। बाकी के परिजन प्राइवेट में इलाज करवा रहे हैं। वही मिश्रा नर्सिंग होम में ग्यारह छात्र छात्राओ में आरती कुमारी, विकाश कुमार,मुकेश कुमार, अर्चना कुमारी, पिंकी कुमारी, माला कुमारी, अनिल कुमार, मिथलेश कुमार, आशादेवी, सिमल कुमार  की हालत चिंताजनक बतायी गयी है।

यह भी पढ़ेंः जालसाजों ने रिटायर्ड नर्स की उडाई जीवन भर की कमाई 

इन सभी का उपचार कर रहे डाक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि अधिकांश का सिर फटा हुआ है तो किसी का जबड़ा फटा हुआ है। सभी गरीब परिवार से आते हैं। हमने उपचार शुरू कर रखा है। सभी ठीक हो जायेंगे। वहीं 35 क्षेत्र की जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि खानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय के 9वीं और 10 वीं के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण के लिए 16 दिसंबर को राजगीर भेजा गया था और 17 को वापसी के समय वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरवस्ती गाँव के पास कब्रिस्तान के पास मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस पलट गयी। इसमें 70 छात्र-छात्राओं सहित सरपंच और स्कूल के एचएम घायल हो गये हैं। जिला पार्षद श्रीमती सिंह ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं गरीब परिवार से आते हैं। सदर अस्पताल के डाक्टर ने यहां तक कह दिया कि सभी ठीक हैं।

यह भी पढ़ेंः रोहतास में फर्जीवाड़े के आरोप में एक गिरफ्तार, लेटर पैड व मुहर मिले

- Advertisement -