विपक्ष के हंगामे और आरोप पर सत्ता पक्ष ने पूछा- तेजस्वी जी, बताएं..

0
118
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना। विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा किया तो इसके जवाब में सत्ता पक्ष ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पूछा कि बताएं सदाचार की किस कमाई से आप ने मात्र 29 साल की उम्र में 5 मकान, 47 भूखंड सहित कुल 52 सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए? लालू परिवार 141 भूखंड के अतिरिक्त 30 फ्लैट एवं आधे दर्जन मकानों का मालिक कैसे बन गया?

राबड़ी देवी पटना शहर के 43 भूखंड के अलावा 30 से ज्यादा फ्लैट की मालकिन कैसे बन गईं? आखिर तेजस्वी पटना के 3.5 एकड़ जमीन के मालिक कैसे बन गए, जिस पर 750 करोड़ का माल बन रहा था? तेजस्वी जी, बताएं कि पटना के टाटा स्टील के करोड़ों के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए?

- Advertisement -

तेजस्वी जी, बताएं कि आखिर दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कालोनी में 100 करोड़ से ज्यादा के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए? आखिर 12 वर्ष की उम्र में रघुनाथ झा और कांति सिंह की क्या सेवा की, जिससे खुश होकर गोपालगंज और पटना में उन्होंने करोड़ों का दो मंजिला मकान आपको गिफ्ट कर दिया? यह भी पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि राजेश रंजन और मो. शमीम को विधान पार्षद बनाने के एवज में इन लोगों ने पटना शहर में 4 प्लाट आपके नाम वसीयत कर दिया? आखिर कांति सिंह, रघुनाथ झा, ललन चैधरी, हृदयानंद चैधरी, प्रभु नाथ यादव, सुभाष चैधरी, चन्द्रकांता चैधरी, मंगरू यादव जैसे एक दर्जन लोगों ने आपके परिवार को ही करोड़ों की जमीन, सम्पत्ति क्यों गिफ्ट कर दिया?

यह भी पढ़ेंः भाजपा को बंगाल से काफी उम्मीद, निकाल रही रथयाात्रा

सत्ता पक्ष ने जानना चाहा कि तेजस्वी जी के पास कोई पुस्तैनी सम्पत्ति भी नहीं थी। इंटर की पढ़ाई भी नहीं कर पाये। क्रिकेट में विफल रहे। आखिर ऐसी क्या योग्यता थी, जिसके बल बूते 52 सम्पत्ति के मालिक बन गये?

यह भी पढ़ेंः जिद्द, जुनून और जिम्मेवारी के आगे घर-परिवार की भी परवाह नहीं की

 

- Advertisement -