होटल में रंगरेलियां मनाते लड़के-लड़कियों के 6 जोड़े धराये

0
1201

भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 स्थित सत्यम होटल में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की छापेमारी में 6 लड़के और 6 लड़कियों को आपत्तिजनक सामान के साथ हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिये गये सभी अलग-अलग जहों के हैं। पूछताछ चल रही है। हिरासत में लिये गये सभी लड़कों में नारायणपुर मथुरापुर के रविंद्र कुमार, भागलपुर बरारी के अजय कुमार, सीवान जिले खरूवा निवासी राजू श्रीवास्तव, रंगरा मंदरौनी के जेनरल कुमार शर्मा, हनुमान कुमार, नवगछिया नया टोला निवासी अर्जुन साह का पुत्र रवि कुमार शामिल हैं। हिरासत में ली गयी लड़कियां भागलपुर सहित आसपास के जिलों की बतायी जा रही हैं।

पुलिस हिरासत में लिये गये लड़के और लड़कियों से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस को सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देशन में नवगछिया टॉउन थाना और नवगछिया महिला थाने के पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम बनायी गयी और सत्यम होटल में छापेमारी की गयी। बताया जाता है कि इस होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था।

- Advertisement -

बेगूसराय में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 ट्रैफिक चौक के पास बुधवार को एक बेलगाम ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल टोला (छपकी)  वार्ड नंबर 2 निवासी रामदेव महतो का पुत्र रंजीत महतो (उम्र 32 वर्ष) बताया जाता है। वह पेशे से घर में बिजली वायरिंग का काम करता था।

वह अपनी बाइक से कचहरी रोड की तरफ जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे एक बेलगाम ट्रक संख्या BRO1GD /  0 230 ने उसे कुचल दिया। नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने युवक को कुचल कर भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया, लेकिन ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ेंः बिहार में शराब बेच रही पुलिस, पकड़े गये दारोगा और जमादार

घर के कमाऊ युवक रंजीत महतो की मौत होने के बाद चिलमिल टोला (छपकी )गांव में लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया। वह काफी मिलनसार लड़का था। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता तथा उसके मासूम बच्चों का हाल बुरा है।

यह भी पढ़ेंः खगड़िया में मुठभेड़ में थानाप्रभारी शहीद, कैमूर में ट्रेन से 5 कटे

- Advertisement -