दारोगा के कहने पर घूस ले रहा सिपाही नवादा में गिरफ्तार

0
366
  • 17 हजार नकद के साथ निगरानी टीम ने दबोचा
  • पत्थर लड़े ट्रक छोड़ने के बदले मांगी थी रिश्वत

नवादा। बिहार के नवादा जिले के सिरदला थाना में पदस्थापित सिपाही राजकुमार उर्फ राज भाई को निगरानी विभाग की टीम ने 17 हजार नकद के साथ धर दबोचा। वह एक ट्रक वाले से रिश्वत के पैसे ले रहा था। उसने सफाई दी है कि थानाप्रभारी के कहने पर वह ट्रक वाले से पैसे ले रहा था।

गिरफ्तार सिपाही ने निगरानी टीम को बताया कि थाना प्रभारी वीरेंद्र चौधरी के कहने पर वह पत्थर लदे ट्रक छोड़ने के एवज में 17000 रुपये रिश्वत की राशि ले रहा था। इसी बीच वह निगरानी के हत्थे चढ़ गया। डीएसपी विमलेन्दु वर्मा के नेतृत्व में निगरानी टीम ने घूसखोर सिपाही को धर दबोचा। वहीं थानेदार थाने से कहीं भाग निकला।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार नामक ट्रक मालिक का गिट्टी लदा ट्रक थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने 14 जनवरी को जप्त कर लिया था। ट्रक छोड़ने के बदले में उसने 30000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आखिरकार 17000 पर बात तय हो गई।

ट्रक मालिक ने इसकी सूचना निगरानी को दे दी। निगरानी की टीम ने जांच-पड़ताल कर मामले को सही पाते हुए आज शनिवार को थानेदार वीरेंद्र चौधरी के करीबी पुलिसकर्मी राज भाई उर्फ राजकुमार को 17000 रुपए रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी विमलेन्दु वर्मा कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः

भाजपा में मची भगदड़, पहले शत्रुघ्न व कीर्ति बागी बने, अब उदय सिंह

लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की बन रही संभावना

रोड शो के बाद अनंत सिंह को आस, हर हाल में मिलेगा हाथ का साथ

पुण्यतिथिः आधुनिक युग के  विद्रोही संन्यासी का नाम है ओशो

तेज प्रताप का बदला ठिकाना, अपनों को छोड़, अलग घर बसाया

राहुल की रैली के बाद ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा संभव

सवर्ण आरक्षण के मुद्दे ने आरजेडी में पैदा कर दी है खटास

पुष्य नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में 21 जनवरी को मनेगी पौष पूर्णिमा

रघुवंश के बाद अब तेजस्वी भी बोले- गरीब सवर्णों का आरक्षण जायज

- Advertisement -