बीएचयू में युवा प्रवासी दिवस के प्रतिभागी बने एनएसएस स्वयंसेवक
वाराणसी (हरेन्द्र शुक्ला )। जैसो उड़ि जहाज को पंची, पुनि जहाज पर आवें, मेरो मन अनत कहां सुख पावै.. कुछ ऐसी ही कोमल भावनाओं के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अपने पुरखों के देश काशी आये प्रवासियों के स्वागत में सांस्कृतिक उत्सव की श्रृंखलाबीएचयू में एनएसएस ने सजाई है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस राष्ट्रीय एकता शिविर में एनएसएस के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
युवा प्रवासी दिवस के उद्घाटन में केंद्रीय युवा, खेल और सूचना प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना की निस्वार्थ कम्युनिटी सर्विस की सराहना की। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश राजमंत्री जनरल वीके सिंह, न्यूज़ीलैंड के सांसद कवलजीत सिंह बक्शी, नॉरवे के सांसद हिमांशु गुलाटी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 2019-20 के लिए 85429 करोड़ का बजट प्रस्ताव
प्रतिभागियों ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। तृतीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव डॉक्टर उपमा चौधरी की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने आकाश रूपी लक्ष्य निर्धारण और कड़ी तपस्या कर उसे सच करने के प्रेरणा दी। उन्होंने शिविर को विशेष रूप से सराहा और अपने अनुभवों को साझा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव डा. थोलियान्ग की विशेष मौजूदगी रही।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी में तानसेन की तलाश में भटक रहा एक विदेशी वैज्ञानिक
यह भी पढ़ेंः तीन साल बाद भारत में सिर्फ 36% बूढ़े रह जाएंगे, 64% होंगे जवान
बौद्धिक सत्र में उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा ने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए जीवन कौशल का महत्व विषय पर विचार से सारगर्भित चर्चा की। डॉ शर्मा ने संयुक्त परिवार की कमी की वजह से वर्तमान युवाओं में आने वाली दैनिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के निदेशक श्री अशोक श्रोती, पी के शर्मा, मनीष तिवारी, राहुल सिंह, नाज आदि मौजूद रही। 18 से 24 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में 15 क्षेत्रीय निदेशालयों के 25 राज्यों से 235 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीकाएं भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः चिता जलने से पहले जी उठी महिला, आखिर क्या हुई करामात