उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू पर लगाया आरोप
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सवर्णों से काफी नफरत थी। इसी नफरत के कारण गरीब सवर्णों को कर्पूरी ठाकुर द्वारा किये गये आरक्षण के प्रावधान को लालू ने खत्म कर दिया। उन्होंने बिहार में ऊंची जातियों को 3% रिजर्वेशन दिया था, जबकि उनके नाम पर गरीबों को गुमराह करने वाले लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री बनने के दो साल बाद ही ऊंची जातियों से नफरत की वजह से इस समुदाय के गरीबों का मामूली रिजर्वेशन भी 1992 में बंद कर दिया था।
उनकी पार्टी सवर्णों को केंद्र की मोदी सरकार से मिले 10 रिजर्वेशन को झुनझुना बता कर संसद में इसका विरोध करती है, लेकिन सदन के बाहर गरीबों की आंख में धूल झोंकने के लिए ढुलमुल बयान देती है। बिहार सरकार जल्द ही जब ऊंची जाति के गरीबों के लिए विधान मंडल में बिल लायेगी, तब राजद और दूसरे विरोधी दलों का असली चेहरा फिर सामने आएगा।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी ने ऊंची जाति के गरीबों का रिजर्वेशन छीना और पंचायत चुनाव में दलितों-पिछड़ों, महिलाओं को रिजर्वेशन से वंचित रख कर संविधान की भावना पर गहरा आघात किया, जबकि उनके वारिस संविधान बचाओ यात्रा का नाटक करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि विदेश में छुट्टी मनाने के शौकीन और संसद में आंख मारने जैसी हरकत करने वाले राहुल गांधी जब गरीबों, दलितों-पिछड़ों के लिए 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार को अकेले चुनौती देने में नाकाम हो गए और जब यूपी में सपा-बसपा ने भी कांग्रेस को 2 सीट की औकात बता कर गठबंधन से बाहर कर दिया, तब अस्तित्व बचाने के लिए परिवार के एक और सदस्य को सीधे महासचिव बना दिया गया।
वंशवादी दल संकट में ऐसे फैसले करते हैं। जब लालू प्रसाद संकट में पड़े, तब राबड़ी को सीएम बनाया गया था, कांग्रेस प्रियंका गांधी को आगे ला रही है। इससे यूपी में बस यही फायदा होगा कि कांग्रेस की चुनाव सभाओं में कुर्सियां खाली नहीं दिखेंगी।
यह भी पढ़ेंः
वाराणसी में तानसेन की तलाश में भटक रहा एक विदेशी वैज्ञानिक
झारखंड में 2019-20 के लिए 85429 करोड़ का बजट प्रस्ताव
तीन साल बाद भारत में सिर्फ 36% बूढ़े रह जाएंगे, 64% होंगे जवान
जयंती पर विशेषः फिल्मों के आलराउंडर खिलाड़ी विजय आनंद
देश में लूट होती रही और कांग्रेस सरकार देखती रहीः नरेंद्र मोदी