- राणा अमरेश सिंह
पटना। टीवी पर एक विज्ञापन आता है, “शौक बड़ी चीज है, जी। ” मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह का शौक अब हवाई जहाज पर उड़ने का है। इसका खुलासा उन्होंने स्वयं किया है। इसलिए वे अब विधायक से सांसद बनना चाहते हैं, ताकि पटना से दिल्ली हवाई जहाज से उड़ान भर सकें।
पिछले एक माह से अनंत सिंह की चर्चा सियासी जगत में जोरों से है। वे कांग्रेस के हाथ पकड़ कर मुंगेर से दिल्ली का सफर करना चाहते हैं। फिलहाल विधायक अनंत सिंह 3 फरवरी को गांधी मैदान में राहुल गांधी की होनेवाली रैली के लिए भीड़ जुटाने में मशगूल हैं। हालांकि कांग्रेस ने अनंत सिंह को अभी तक उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। उन्होंने इसके लिए पटना में जोरदार रोड शो भी किया और लोगों से रैली में शामिल होने की अपील भी की। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें मुंगेर से टिकट पुरस्कार स्वरूप देगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशियों में सीटों के लिए खींचातानी जारी है। किसी को अपने जनाधार वाली सीट चाहिए तो किसी को अब विधायक से सांसद बनना है। वहीं किसी को मनचाही सीट चाहिए। लेकिन मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक का शौक कुछ अलहदा ही है।
मोकामा के बाहुबली सांसद अनंत सिंह ने मुंगेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ने की बात कही है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है। उल्टे में कांग्रेस ने अब तक के उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया है। उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी के मंच पर वह रहेंगे और वहीं से उनकी कांग्रेस में एंट्री का ऐलान हो जायेगा। कांग्रेस ने मंच पर जाने से साफ मना कर दिया है।
मोकामा विधायक अनंत सिंह ने बड़ा खुलासा किया है कि वे विधायक से सांसद क्यों बनना चाहते हैं। उन्होंने सांसद बनने के पीछे की वजह बताई कि वे हवाई जहाज में दिल्ली से पटना तक का सफर मुफ्त में करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र मोकामा गाड़ी से ही चला जाता हूं। कभी बग्घी भी चलाता हूं। लेकिन मुझे हवाई जहाज में सफर करने का बहुत शौक है। इसलिए अगर चुनाव जीत जाऊं तो बराबर दिल्ली का सफर हवाई जहाज से करता रहूंगा।
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के मंच पर रहेंगे तेजस्वी यादव, अनंत सिंह की इच्छा अधूरी
200 से कहीं अधिक छोटे-बड़े मामले के आरोपी विधायक अनंत सिंह ने कहा, बस अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करता हूं और जब मैं सांसद बन जाऊंगा तो छह विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकूंगा। जनता की सेवा करना मेरे जीवन का ध्येय है।
यह भी पढ़ेंः रोड शो के बाद अनंत सिंह को आस, हर हाल में मिलेगा हाथ का साथ
अनंत ने स्वीकार किया कि मुंगेर लोकसभा सीट को लेकर खलबली हुई है। क्योंकि मैंने वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मेरे पास जनता का काफी समर्थन है। मैं चार बार विधायक रहा हूं। मगर अब मेरी दिल्ली जाने की इच्छा है। कहा कि कौन कहता है कि मैं आपराधिक छवि का नेता हूं? नीतीश कुमार ने तीन बार मुझे जदयू का टिकट दिया और आज जब मैं कांग्रेस से टिकट लेना चाह रहा हूं तो मुझे अपराधी बताया जा रहा है।
उन्होंने राहुल गांधी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसा कोई नेता नहीं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे राहुल की रैली में भीड़ जमा करना चाहते हैं। अनंत सिंह ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस मुझे पार्टी में शामिल करेगी तो मैं जरूर शामिल पार्टी में शामिल हो जाऊंगा।
- भाजपा में सब कुछ ठीकठाक नहीं, कभी फट सकता है गुस्से का गुबार
- चुपचाप चला गया संघर्ष की प्रेरणा देने वाला मसीहा जार्ज फर्नांडीस
- किसानों को सशक्त बना रही है केंद्र की भाजपा सरकार: राजीव
- तीन साल बाद भारत में सिर्फ 36% बूढ़े रह जाएंगे, 64% होंगे जवान
- राहुल को राम बना दिया बिहार के कांग्रेसियों ने, लगाये पोस्टर