बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 करोड़ का सोना व नकदी ले भागे बदमाश

0
189
लूट की घटना के बाद जांच-पड़ताल करते पुलिस के अधिकारी

मुजफ्फरपुर। अपराधियो ने आज मुजफ्पर सदर थाना इलाके में एक बड़ी लूट की घटना को नाटकीय ढंग से अंजाम दिया। मुत्थुट फायनेंस कंपनी से करोड़ों की की लूट आसानी से कर ली। इसमें सोना और नकद शामिल हैं। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित मुत्थुट फाइनेंस कंपनी कार्यालय में बुधवार की दोपहर अपराधियों का एक जत्था घुस गया। उन्होंने गोल्ड लोन लेने का बहाना बना कर फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को उलाझा दिया। इसके बाद अपराधियो ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद आसानी से वे भाग निकले।

गोल्ड लोन लेने के बहाने कार्यालय में आये अपराधियो ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित सभी कर्मचारियो के साथ पहले मारपीट की और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे लूटपाट में लग गये। आरंभिक सूचना के मुताबिक बदमाशों ने कार्यालय में लूटपाट मचाते हुए 2 लाख 6 हजार रुपये नकद और 5 बैग सोना, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है, लूटकर चलते बने।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कैश वैन से 18 लाख की लूट, गार्ड की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एस.पी राकेश कुमार और नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर दी है। सीसीटीवी के फूटेज खंगाले जा रहे हैं। आरंभिक जानकारी में बताया गया है कि पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पहले भी शहर में बड़ी लूट को अंजाम दे चुके हैं अपराधी

इससे पहले भी अपराधियों ने शहर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। नवंबर 2018 में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव नवनिर्मित टोल प्लाजा के समीप सुबह करीब सवा 11 बजे बेखौफ कार सवार हथियारों से लैश आठ अपराधियों ने कैश वैन को घेर कर 52 लाख रुपये लूट लिए थे। कैश वैन पर सवार गॉर्ड बरुराज थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी राम विनोद सिंह को दो गोली मार दी थी। कैश वैन का पिछला शीशा तोड़कर कैश बॉक्स लूट लिया था। उस वारदात को भी अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले थे।

यह भी पढ़ेंः कैश वैन से 52 लाख लूटने का आरोपित विकास मारा गया

9 अगस्त 2018 को मुजफ्फरपुर जिले के ही साहेबगंज थाना क्षेत्र के केशव चौक के समीप स्थित इंडिया वन कंपनी के ए टी एम में करेंसी लोड करने के क्रम में अपराधियों ने सिक्योर वैल्यू एजेंसी के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एजेंसी के कस्टोडियन से 18 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। हालांकि कस्टोडियन ने रकम 20 लाख बतायी, लेकिन पुलिस ने 18 लाख की ही पुष्टि की।

यह भी पढ़ेंः पिस्तौल के बल पर बंधन बैंककर्मी से 95 हजार लूटे

- Advertisement -