एनडीए की संकल्प रैली में गुम हुई बिहार के लाल की शहादत

0
189

पटना/ बेगूसराय। बेगूसराय के शहीद पिंटू का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से  बखरी थाना के निकट रामपुर  मैदान में 9:30 बजे सुबह मैं पहुंचा। जिले के डीएम और एसपी वहां मौजूद थे। पटना में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीआरपीएफ जवानों के अलावा एनडीए का कोई नेता मौजूद नहीं था। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा जरूर पहुंचे थे। शहीद पिंटू के भाई ने बिहार सरकार पर शहीद की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः गर्भवती पत्नी व 5 साल की बेटी को छोड़ शहीद हुआ बेगूसराय का लाल

- Advertisement -

बेगूसराय की मिट्टी के लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से पटना से बखरी थाना के पास रामपुर के मैदान में 9:30 बजे सुबह में रविवार को पहुंचा, जहां जिले के डीएम राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने सैल्यूट देकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ेंः आतंकी ठिकाने पर हवाई हमले ने नरेंद्र मोदी को बना दिया हीरो

उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही हजारों की संख्या में बूढ़े, बच्चे, जवान और महिलाएं रामपुर के मैदान में, जहां हेलीपैड बना था, वहां पहले से ही मौजूद  थे। सेना का हेलीकॉप्टर उतरते ही पिंटू कुमार अमर रहे, अमर रहे के नारे से इलाका गूंजने लगा। उनका पार्थिव शरीर एक वाहन पर रख कर बखरी थाना से बगड़स राटन ध्यान चक्की उनके पैतृक आवास पर लाया गया, जहां उनके साथ हजारों लोगों की भीड़ पैदल, बाइक से, वीर सपूत के पार्थिव शरीर के साथ पीछे-पीछे चल रही थी।

यह भी पढ़ेंः नमो के निशाने पर महागठबंधन, पटना की रैली में गिनाईं उपलब्धियां

रविवार को शहीद पिंटू कुमार सिह की शहादत के शोक में बखरी बाजार और बगड़स चौक के व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानों को खुद बंद कर दिया और उनकी अंतिम शव यात्रा में शामिल हो गये। उनके पैतृक आवास पर परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद परिहारा गांव के बगल में बूढ़ी गंडक के सुहागी पुल घाट पर उनका अंतिम दाह संस्कार किया जाएगा।

सीआरपीएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम दाह संस्कार किया जाएगा। उनके दाह संस्कार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता और कई जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

शहीद पिंटू सिंह के के भाई का आरोप है कि शहीद के शव को उचित सम्मान नहीं मिला। सारे नेता संकल्प रैली में भीड़ जुटानें में व्यस्त रहे। कोई नहीं पहुँचा एयरपोर्ट। सिर्फ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ही पटना एयरपोर्ट पर उपस्थित थे।

संदर्भ एअर स्ट्राइकः हुतात्माओं की तेरहवीं ऐसी रही

 

- Advertisement -