- सुरेंद्र किशोर
शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद ही भाजपा से दरकिनार होने की इबारत लिखी। याकूब मेमन की दया याचिका पर दस्तखत करना उन पर पर भारी पड़ गया। 31 जुलाई, 2015 को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि कि याकूब मेमन की दया याचिका पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का दस्तखत करना उन पर भारी पड़ गया है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के शत्रु को अंततः कांग्रेस ने कबूल कर लिया
इस मुद्दे पर भाजपा की शर्मिंदगी की चर्चा करते हुए जेटली ने कहा था कि यह बहुत दुखद है कि सिन्हा पार्टी के रुख के विपरीत गए। यह पूछे जाने पर कि सिन्हा ने याचिका पर हस्ताक्षर करके पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा की है, जेटली ने कहा था कि निश्चित तौर पर यह हुआ है।
यह भी पढ़ेंः जिस कांग्रेस से कभी नाराजगी थी शत्रु को, उसी दर पर दे रहे दस्तक
इसके साथ ही, जेटली ने यह भी कहा था कि यह सवाल उस व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए, जिसने दया याचिका पर हस्ताक्षर किया है। यह पार्टी का रुख नहीं है। मेरा मानना है कि यह बहुत दुखद है कि भाजपा का एक सदस्य ऐसी याचिका पर हस्ताक्षर करता है। भाजपा की विचारधारा 1993 के मुबई विस्फोटों और 26 नवंबर 2008 की आतंकी घटना में शामिल लोगों के प्रति नरमी बरते जाने के खिलाफ रही है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में मुद्दों की भरमार, पर भुनाने में नाकाम रहा विपक्ष
2015 के जेटली के बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि भाजपा ‘बिहारी बाबू’ को अगले चुनाव में टिकट नहीं देगी। उसके बाद वे भाजपा का सांसद रहते हुए पार्टी के खिलाफ लगातार बोलते रहे और भाजपा विरोधी दलों के नेताओं से मिलते रहे। अंततः उन्होंने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
यह भी पढ़ेंः बिहार में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 14 की मौत
अब जरा याकूब मेमन प्रकरण के बारे में जान लें। 12 मार्च, 1993 को मुम्बई में एक साथ अनेक स्थानों पर भीषण बम विस्फोट किए गए। 257 निर्दोष लोग मरे और 713 लोग घायल हुए। बेशुमार आर्थिक क्षति हुई। इस कांड के प्रमुख दोषियों में याकूब मेमन भी था। उसे अदालत के आदेश से 2015 में फांसी दे दी गई।
यह भी पढ़ेंः जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा
पर, उससे पहले उसकी फांसी को रोकने के लिए देश के जाने माने लोगों ने 26 जुलाई 2015 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को याचिका दी। उस याचिका पर अन्य लोगों के अलावा जस्टिस पी.सी. जैन, मणिशंकर अय्यर, शत्रुघ्न सिन्हा, राम जेठमलानी, माजीद मेमन, सीताराम येचुरी के भी दस्तखत थे।
यह भी पढ़ेंः इतनी कहियो जायिः निराला ने लिख दिया- बांधो न नाव इस ठांव बंधु