नवादा (बिहार)। बारात से लौट रहे थे। उन्हें क्या पता कि मौत इतनी जल्दी आ जाएगी। बोलेरो की डंपर से टक्कर हो गयी। 3 मारे गये। 5 लोग जख्मी हो गये हैं। घटना राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 31 पर नवादा मुफस्सिल थाने के माधव बीघा गांव के निकट मंगलवार तड़के 4:00 बजे के करीब हुई।
यह भी पढ़ेंः लेवी नहीं दी तो नक्सलियों ने दाल मिल फूंक दी, धमकी भी दे डाली
शेखपुरा गयी बारात से लौट रही बोलेरो की डंपर में सीधी टक्कर हो जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पीएमसीएच भेजा गया है। मरने वालों में दो झारखंड तथा एक बिहार के शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का एलान, गुडलक!
नवादा सदर अस्पताल में एक मृतक के रिश्तेदार शिवनंदन लाल टंडन ने बताया कि उनके बेटे की बारात रजौली से शेखपुरा जिले के अरियरी गांव गई थी। शादी संपन्न होने के बाद बोलेरो से उनके रिश्तेदार लौट रहे थे कि मुफस्सिल थाना के माधोविघा गांव के निकट विपरीत दिशा से जा रहे डम्पर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। इससे बिहार शरीफ बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के निवासी कुमुद टंडन के 9 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, झारखंड के रामगढ़ जिले गोला थाने के बांदा गांव के निवासी सोहन लाल खत्री तथा झारखंड के बोकारो निवासी गौरी टंडन की पत्नी रेशमी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः BSP सबसे अमीर पार्टी, खाते में जमा हैं 669 करोड़ रुपये
इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच भेज दिया। बताया गया कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी। इससे बोलेरो के परखचे उड़ गए। पांच घायलों में से सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। लाशों का पोस्टमार्टम करा कर मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः महाराजगंज का महाराज बनने के लिए मच गया घमासान
यह भी पढ़ेंः जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा
यह भी पढ़ेंः मोरारजी देसाई खुद का बैठकखाना यानी घर नहीं बनवा सके थे
यह भी पढ़ेंः पहले चरण के वोट के बाद महागठबंधन हताशः राजीव रंजन
यह भी पढ़ेंः राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन, कहा- NDA की जीत पक्की