पटना। पटना के पटेल पार्क में दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कम नंबर वालों की बहाली हुई है और अधिक अंक वाले छांट दिये गये हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संखाया 704/511 दरोगा बाहाली में रोस्टर का पालन नहीं किया गया। दारोगा बाहाली में अधिक नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों पर ध्यान न देते हुए कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की बहाली की गई है।
यह भी पढ़ेंः पहले चरण के वोट के बाद महागठबंधन हताशः राजीव रंजन
अभ्यर्थियों का आरोप है कि आयोग ने अभी तक की गयी बहाली में रोस्टर का ध्यान रखा था, मगर दिसंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई 133 अभ्यर्थियों की बहाली में रोस्टर से इतर बहाली की गई। जनरल कैटैगरी में 133 नंबर तक के अभ्यर्थियों की बहाली हुई, जबकि उससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी को अनदेखा किया गया। इसी को मुद्दा बना कर दारोगा अभ्यर्थियों ने विरोध में प्रदर्शन किया एवं सरकार और बिहार कर्मचारी चयन आयोग से इंसाफ की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का एलान, गुडलक!
बेगूसराय में बिजली हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौतः लोहिया नगर ओपी थाना क्षेत्र के सुह्दनगर मुहल्ला में बुधवार को अपराहन 12:10 बजे दिन मे बिजली हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव निवासी विनोद शर्मा के पुत्र विभीषण कुमार शर्मा 20 वर्ष बताया जाता है।
यह भी पढ़ेंः राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन, कहा- NDA की जीत पक्की
घटना के बारे में बताया गया कि कमलेश झा के मकान में मृतक मजदूर ढलाई किये गये मकान में पानी डाल रहा था। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में मजदूर आ गया और घटनास्थल पर ही करंट लगने से उस मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर लोहिया नगर थाना अध्यक्ष रामप्रताप पासवान अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ेंः परस्पर सहयोग में सिर्फ ‘एकेश्वरवाद’ बाधा नहीं है
यह भी पढ़ेंः ये वोटरों के सामूहिक वार्तालाप का ‘एकल पाठ’ है